पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने “स्वाहिद दिवस” पर असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted On: 10 DEC 2024 2:18PM by PIB Delhi

केंद्रीय पत्तन, पोत-परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने स्वाहिद दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन नई दिल्ली स्थित उनके निवास पर किया गया और इसमें सांसद श्री रामेश्वर तेली और श्री प्रदान बरुआ भी शामिल हुए।

शहीदों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्री सोनोवाल ने उनके प्रति अनन्य सम्मान व्यक्त किया और असम की पहचान, संस्कृति और विरासत की रक्षा में उनके योगदान के महत्व को दोहराया। मंत्री महोदय ने कहा कि उनके बलिदान की गाथा अमर रहे और आने वाली पीढ़ियों को न्याय और एकता के आदर्शों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करे।

असम आंदोलन, भारत के सामाजिक-राजनीतिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय है और यह असम के लोगों की दृढ़ता और आकांक्षाओं का प्रमाण है। स्वाहिद दिवस का आयोजन का समापन असम के विकास और समृद्धि के लिए प्रयास जारी रखने की शपथ के साथ हुआ ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आंदोलन के आदर्श भविष्य के प्रयासों का मार्गदर्शन करें।

***

एमजी/केसी/एसएस/वाईबी


(Release ID: 2083168) Visitor Counter : 25


Read this release in: Assamese , English , Urdu , Tamil