आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने आंध्र प्रदेश द्वारा कार्यान्वित की जा रही आवास और शहरी क्षेत्र परियोजनाओं की समीक्षा की

Posted On: 07 DEC 2024 9:03PM by PIB Delhi

केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने आंध्र प्रदेश द्वारा कार्यान्वित की जा रही आवास और शहरी क्षेत्र योजनाओं की समीक्षा की। ये समीक्षा 7 दिसंबर, 2024 को विजयवाड़ा के होटल नोवोटेल में आयोजित की गई, जिसमें श्री पोंगुरु नारायण, नगरपालिका प्रशासन और शहरी विकास विभाग के मंत्री, श्री गोट्टीपति रवि कुमार, ऊर्जा विभाग के मंत्री और श्री कोलुरु पार्थसारथी, आवास विभाग के मंत्री ने भी भाग लिया।

केंद्रीय मंत्री ने राज्य द्वारा लागू की जा रही आवास एवं शहरी क्षेत्र परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान वरिष्ठ राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा अमृत, स्मार्ट सिटी, पीएमएवाई(यू), एनयूएलएम, पीएम स्वनिधि, एसबीएम और मेट्रो रेल परियोजनाओं जैसी विभिन्न प्रमुख योजनाओं में राज्य की प्रगति प्रस्तुत की गई।

एसबीएम में प्रगति पर चर्चा करते हुए माननीय केंद्रीय मंत्री ने उपचारित उपयोग किए गए पानी के उपयोग की निगरानी पर जोर दिया। उन्होंने अपशिष्ट से ऊर्जा और अपशिष्ट से खाद बनाने जैसे प्रसंस्कृत अपशिष्ट के उपयोग के तरीकों पर भी चर्चा की।

पीएमएवाई(यू) के संबंध में उन्होंने पीएमएवाई(यू)-1.0 के तहत पहले से स्वीकृत घरों को पूरा करने और लेआउट में बुनियादी ढांचे को पूरा करने का सुझाव दिया। राज्य के अधिकारियों ने बताया कि वे उपर्युक्त कार्यों को पूरा करने के लिए ऋण स्वीकृति के लिए हुडको के संपर्क में हैं।

आवास, शहरी और विद्युत विभाग के लिए राज्य द्वारा प्रस्तुत वित्तीय आवश्यकता के संबंध में, केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने आश्वासन दिया कि सरकार अगले बजट में इस पर विचार करेगी।

***

एमजी/केसी/आईएम/वीके


(Release ID: 2082161) Visitor Counter : 60


Read this release in: English , Urdu , Punjabi