विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
आईआईटी रोपड़ में दो दिवसीय एसएमएफ 2024 सम्मेलन शुरू हुआ
Posted On:
06 DEC 2024 6:24PM by PIB Delhi
आईआईटी रोपड़ के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग ने 5-6 दिसंबर 2024 के लिए शीट मेटल फॉर्मिंग पर एसएमएफ2024 (शीट मेटल फॉर्मिंग) सम्मेलन शुरू किया, जिसमें फॉर्मिंगफ्यूचर “शेपिंग द फ्यूचर विद एडवांस्ड शीट मेटल टेक्नोलॉजीज” पर जोर दिया गया।
सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. संतोष कुमार, (जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड में आरएंडडी के उपाध्यक्ष और कॉरपोरेट प्रमुख) और प्रो. के नरसिम्हन, (धातुकर्म इंजीनियरिंग और सामग्री विज्ञान विभाग, आईआईटी बॉम्बे और एसएमएफआरए सचिव) ने किया। हमारे निदेशक और इस सम्मेलन के संरक्षक प्रो. राजीव आहूजा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और इस आयोजन की सफलता के लिए अपना अमिट समर्थन व्यक्त किया।
शीट मेटल फॉर्मिंग और उभरते क्षेत्रों के विशिष्ट क्षेत्रों में देश भर की अकादमियों और विभिन्न उद्योगों से 100 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
आईआईटी रोपड़ में यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के आयोजन सचिव प्रोफेसर अनुपम अग्रवाल और सह-आयोजन सचिव प्रोफेसर नवीन कुमार और प्रोफेसर एकता सिंगला ने एसएमएफ2024 का अवलोकन देते हुए मेहमानों और प्रतिभागियों का स्वागत किया, जिसके बाद यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के एचओडी डॉ. प्रभात के. अग्निहोत्री का संबोधन हुआ।
एसएमएफआर सचिव और आईआईटी बॉम्बे में धातुकर्म अभियांत्रिकी और पदार्थ विज्ञान विभाग के प्रोफेसर के नरसिम्हन ने एसएमएफ2024 का विवरण दिया। उन्होंने एसएमएफआरए के इतिहास और भारत में यांत्रिक अभियांत्रिकी की विशेषज्ञता बनाने वाले धातु निर्माण में अनुसंधान को बढ़ावा देने में इसकी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने शोधकर्ताओं और संकाय से एसएमएफआरए का सदस्य बनने का भी आग्रह किया। उन्होंने शीट मेटल सहित यांत्रिक घटकों के निर्माण पर चर्चा की, जिसमें फॉर्मिंग, सुपरप्लास्टिकिटी, मॉडलिंग और सिमुलेशन शामिल हैं।
प्रस्तुति देते समय, डॉ. संतोष कुमार ने स्टील लक्षण वर्णन, मिश्र धातु डिजाइन, उत्पाद विकास और प्रक्रिया प्रौद्योगिकी में व्यापक विशेषज्ञता के आधार पर पदार्थों के इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने ऑटोमोटिव, निर्माण, रक्षा और जहाज निर्माण सहित विभिन्न खंडों के लिए कई स्टील उत्पादों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया। कुमार का धातुकर्म अभियांत्रिकी के क्षेत्र को आगे बढ़ाने में काफी योगदान है और उन्होंने उद्योग पर सकारात्मक प्रभाव डालना जारी रखा है।
इस सम्मेलन के सह-आयोजन सचिव और आईआईटी रोपड़ में यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर नवीन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग और अन्य विभागों के संकाय सदस्यों ने भाग लिया। यह सम्मेलन प्रतिष्ठित निजी संगठनों-ऑटोफॉर्मइंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड, इलेक्ट्रोन्यूमेटिक एंड हाइड्रोलिक (I) प्राइवेट लिमिटेड और अल्टेयर इंस्पायर फॉर्म की ओर से प्रायोजित किया गया था।
*****
एमजी/केसी/एमएम
(Release ID: 2082000)
Visitor Counter : 35