शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने सामाजिक एवं मानव विज्ञान में आईसीएसएसआर शोध इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन किया


मजबूत सामाजिक विज्ञान अनुसंधान भारतीयता के सभ्यतागत लोकाचार को मजबूत करता है और भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करता है: श्री धर्मेंद्र प्रधान

Posted On: 05 DEC 2024 8:47PM by PIB Delhi

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज नई दिल्ली में सामाजिक एवं मानव विज्ञान में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) के शोध इंटर्न कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने आईसीएसएसआर शोध इंटर्न को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। श्री प्रधान ने यूजी, पीजी और डॉक्टरेट छात्रों के लिए “भारत में एक साथ चुनाव: एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर राष्ट्रीय तर्कपूर्ण निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। कार्यक्रम में आईसीएसएसआर के सदस्य सचिव प्रो. धनंजय सिंह, आईसीएसएसआर के चेयरमैन प्रो. दीपक के. श्रीवास्तव, शिक्षाविद, संस्थानों के प्रमुख, विद्वान और छात्र भी मौजूद थे।

Image

 

Image

 

Image

इस अवसर पर श्री प्रधान ने कहा कि सामाजिक विज्ञान के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए इंटर्नशिप एक अनूठा अवसर प्रस्तुत करती है और इससे सामाजिक विज्ञान अनुसंधान को मजबूती मिलेगी, जो सामाजिक प्रगति हासिल करने, तकनीकी बदलावों को अपनाने और आर्थिक विकास को गति देने तथा विकसित भारत के राष्ट्रीय उद्देश्य के लिहाज से अहम है। उन्होंने कहा कि एआई जैसी तकनीकों के साथ नौकरियों की प्रकृति तेजी से बदल रही है और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा कि तकनीकी बदलाव सामाजिक विकास में सहायता करें।

श्री प्रधान ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने गुणवत्तापूर्ण सामाजिक विज्ञान अनुसंधान की आवश्यकता को मान्यता दी है, जो समाज को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि आईसीएसएसआर इंटर्नशिप कार्यक्रम व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने और कुशल शोधकर्ताओं का एक समूह बनाने की दिशा में एक और कदम है, जो नीति अनुसंधान, डेटा विश्लेषण और सामाजिक नवाचार जैसे क्षेत्रों में योगदान दे सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत एक जीवंत प्राचीन सभ्यता है, जिसने अपने मूल चरित्र को बरकरार रखते हुए आधुनिकता को अपनाया है। उन्होंने कहा कि मजबूत सामाजिक विज्ञान अनुसंधान सभ्यतागत जीविका और विकास सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल भारतीयता के सभ्यतागत लोकाचार को मजबूत करेगी और भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी।

एनईपी 2020 की शुरुआत के साथ, इंटर्नशिप पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है जिसका उपयोग राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क (एनसीआरएफ) के माध्यम से स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों को क्रेडिट प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। आईसीएसएसआर इंटर्नशिप कार्यक्रम व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने और कुशल शोधकर्ताओं का एक समूह बनाने की दिशा में एक और कदम है जो नीति अनुसंधान, डेटा विश्लेषण और सामाजिक नवाचार जैसे क्षेत्रों में योगदान दे सकते हैं।

आईसीएसएसआर में इंटर्नशिप कार्यक्रम को इस मूलभूत उद्देश्य से तैयार किया गया है कि युवा सामाजिक वैज्ञानिकों और मानवतावादियों को रोजगार की बदलती स्थितियों के लिए तैयार करने और राष्ट्रीय विकास में उनका सार्थक योगदान सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा को शोध कौशल के साथ जोड़ा जा सके। इंटर्नशिप कार्यक्रम की विशिष्टता पारंपरिक ज्ञान और तकनीकों के साथ आधुनिक शिक्षा और कौशल का एकीकरण है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन, अनुसंधान भारत के विकास का एक महत्वपूर्ण घटक है और "कौशल विकास और रोजगार भारत की आवश्यक आवश्यकताएं हैं" से प्रेरणा लेते हुए कि आईसीएसएसआर ने सामाजिक और मानव विज्ञान में गुणवत्तापूर्ण शोध करने के उद्देश्य से युवाओं को आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए इस मिशन की शुरुआत की है। यह इंटर्नशिप अकादमिक ज्ञान और रोजगार कौशल के बीच की खाई को पाटने पर केंद्रित है।

इसका उद्देश्य विचार, डेटा संग्रह, प्रयोग और रिपोर्ट प्रस्तुतीकरण सहित शोध कौशल को बढ़ावा देना है। इंटर्न विश्वविद्यालयों, शोध थिंक टैंक, उद्योग और समुदाय के अनुभवी और सफल सलाहकारों के साथ काम करके शोध के साधनों, पद्धतियों और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य बहु-विषयक होना है, जिसमें चयनित उम्मीदवार सामाजिक और मानव विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों जैसे सांख्यिकी, जनसंख्या अध्ययन, समाजशास्त्र, अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान, सार्वजनिक स्वास्थ्य और नीति, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, विकास अध्ययन, भाषा अध्ययन, एंथ्रोपोलॉजी आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं।

शोध इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए विज्ञापन को 3600 से अधिक आवेदनों के साथ बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। एक सख्त चयन प्रक्रिया का पालन करने और समावेशिता सुनिश्चित करने के बाद, आईसीएसएसआर ने देश के विभिन्न हिस्सों से 40 उम्मीदवारों को इंटर्न के रूप में नियुक्त करने के लिए चुना है। इंटर्नशिप कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र के 17 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर शोध अध्ययन के लिए आवश्यक कौशल पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यशालाएं शामिल होंगी, जिन्हें भारत की अध्यक्षता में जी-20 के सफल आयोजन के दौरान हुई घोषणा में दृढ़ता से दोहराया और नए संदर्भ में प्रस्तुत किया गया है।

*****

एमजी/केसी/एमपी


(Release ID: 2081375) Visitor Counter : 173


Read this release in: English , Urdu