रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रसायन और पेट्रोरसायन विभाग ने ‘रासायनिक और पेट्रोरसायन औद्योगिक सुरक्षा’ पर पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया

Posted On: 03 DEC 2024 8:21PM by PIB Delhi

भारत को 2047 तक विकसित बनाने की सरकार की कार्ययोजना के तहत रसायन और पेट्रोकेमिकल विभाग ने गुजरात के अहमदाबाद में ‘रासायनिक और पेट्रोरसायन औद्योगिक सुरक्षा’ पर पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। यह दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 से 29 नवंबर 2024 तक केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईपीईटी): पेट्रोकेमिकल्स प्रौद्योगिकी संस्थान (आईपीटी) अहमदाबाद में आयोजित किया गया। इसमें रासायनिक और पेट्रोरसायन क्षेत्र में प्रमुख दुर्घटना जोखिम इकाइयों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

 

यह कार्यक्रम औद्योगिक रासायनिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों का एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य देश भर में पहचानी गई सभी प्रमुख दुर्घटना जोखिम इकाइयों की सुरक्षा करना है। वर्तमान में ऐसी इकाइयों की संख्या 2,393 है। अगले पांच वर्षों की अवधि में इन सभी इकाइयों को कवर करने के लिए कुल 48 प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। इस वित्त वर्ष के अंत तक 8 ऐसे प्रशिक्षण आयोजित करने की योजना है।

अहमदाबाद में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 62 रासायनिक उद्योगों के 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान उद्योग क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित विशेषज्ञों और आईआईटी और एनआईटी जैसे शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा रसायन और पेट्रो रसायन औद्योगिक सुरक्षा पर कुल 13 विशेष व्याख्यान दिए गए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल विषयगत क्षेत्रों में दुर्घटना और जोखिम प्रबंधन, हानि सांख्यिकी और हानि निवारण, पर्यावरण संरक्षण और रिसाव रोकथाम, अग्रिम जोखिम आकलन तकनीक, विनियामक और मानक अनुपालन, आग और विस्फोट से सुरक्षा, खतरे की पहचान तकनीक, आपातकालीन तैयारी, सुरक्षा डेटा शीट (एसडीएस), प्रक्रिया सुरक्षा प्रबंधन (पीएसएम), खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन, आपातकालीन प्रतिक्रिया और घटना एवं विनियामक तथा मानक अनुपालन शामिल हैं। इस दौरान एक मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई।

*****

 एमजी/केसी/बीयू/वाईबी


(Release ID: 2080605) Visitor Counter : 72


Read this release in: English , Urdu