इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सेल ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया

Posted On: 03 DEC 2024 5:39PM by PIB Delhi

सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने आज 03.12.2024 को नई दिल्ली स्थित अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करके अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया। कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत इस प्राथमिकता कार्यक्रम का आयोजन किया। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से आयोजित इस पहल के तहत लाभार्थियों की गतिशीलता और संचार को बढ़ाने के लिए ट्राइसाइकिल, मोटर चालित ट्राइसाइकिल, स्मार्ट केन, दृष्टिबाधित लोगों के लिए स्मार्टफोन और श्रवण यंत्र जैसे सहायक उपकरण वितरित किए गए।

यह आयोजन लगातार तीसरे वर्ष स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के इस प्रयास को चिह्नित करता है। इस वर्ष की चरणबद्ध वितरण अभियान की शुरुआत सेल के विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों में इस कार्यक्रम के साथ हुई। सेल के अध्यक्ष श्री अमरेंदु प्रकाश ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उद्घाटन समारोह की अगुवाई की और सामाजिक समावेशिता और दिव्यांग व्यक्तियों के समर्थन के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

इस अवसर पर सेल के अध्यक्ष श्री अमरेंदु प्रकाश ने कहा, "सेल में हम दिव्यांगजनों की अदम्य भावना को सलाम करते हैं। वे अद्वितीय शक्ति और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। सेल हमेशा उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

सेल वर्तमान में अपने संयंत्रों में दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान कर रहा है, जिनमें राउरकेला में दृष्टिहीन, बधिर और मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए स्कूल और होम एंड होप, बोकारो में आशालता केंद्र, ' दिव्यांग उन्मुखी शिक्षा कार्यक्रम, दुर्गापुर में दुर्गापुर दिव्यांग हैप्पी होम और बर्नपुर में चेशायर होम शामिल हैं।

********

एमजी/केसी/जीके


(Release ID: 2080282) Visitor Counter : 76


Read this release in: Punjabi , English , Urdu