श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ईपीएफओ द्वारा किए गए निवेश

Posted On: 02 DEC 2024 6:56PM by PIB Delhi

निधियों का निवेश भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा दिनांक 2 मार्च, 2015 को जारी अधिसूचना संख्या 11/14/2013-पीआर द्वारा अधिसूचित, समय-समय पर संशोधित निवेश के पैटर्न और सीबीटी, ईपीएफ द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाता है। इस क्रम में, ईपीएफओ ने निर्धारित पैटर्न के अनुसार ऋण प्रतिभूतियों और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड दोनों में निवेश किया है। 31.03.2015 को आयोजित केंद्रीय न्यासी बोर्ड, ईपीएफ की 207वीं बैठक के अनुमोदन के अनुसार, ईपीएफओ ने अगस्त 2015 से एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश शुरू कर दिया है।

ईपीएफओ द्वारा प्रबंधित विभिन्न निधियों का कुल कोष 31.03.2024 तक 24.75 लाख करोड़ रुपये था।

(करोड़ रुपये में)

ऋण निवेश (भारत के सार्वजनिक खाते में रखी गई राशि सहित)

ईटीएफ निवेश

22,40,922.30

2,34,921.49

 

ईपीएफओ नियमित रूप से एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के माध्यम से इक्विटी बाजारों में निवेश करता है, जो बीएसई-सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी-50 सूचकांकों की नकल करते हैं। इसके अलावा, ईपीएफओ ने कंपनियों में विशेष रूप से भारत सरकार की शेयरधारिता के विनिवेश के लिए बनाए गए ईटीएफ यानी भारत 22 और सीपीएसई सूचकांकों को ट्रैक करने वाले ईटीएफ में भी समय-समय पर निवेश किया है।

ईपीएफओ द्वारा ईटीएफ में किए गए वर्ष-वार निवेश इस प्रकार हैं:

पिछले 7 वर्षों में ईपीएफओ के ईटीएफ निवेश का आंकड़ा (करोड़ रुपए में)

वित्त वर्ष

ईटीएफ

2017-18

22,765.99

2018-19

27,974.25

2019-20

31,501.11

2020-21

32,070.84

2021-22

43,568.08

2022-23

53,081.26

2023-24

57,184.24

2024-25 (अक्टूबर 2024 तक)

34,207.93

 

ईपीएफओ इक्विटी बाजार में किसी भी खास स्टॉक में सीधे निवेश नहीं करता है।

यह जानकारी केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/एमपी


(Release ID: 2079917) Visitor Counter : 105


Read this release in: English , Urdu , Tamil