संस्कृति मंत्रालय
राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी एनजीएमए- आधुनिक और समकालीन भारतीय कला के लिए देश का प्रमुख कला संस्थान
Posted On:
02 DEC 2024 5:28PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी (एनजीएमए), दिल्ली, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय (एमओसी) के अधीन एक अधीनस्थ कार्यालय है, जो आधुनिक और समकालीन भारतीय कला के लिए भारत का प्रमुख कला संस्थान है, जिसका एकमात्र उद्देश्य आधुनिक भारतीय कला को बढ़ावा देना और संरक्षित करना है। बेंगलुरु और मुंबई में इसकी दो शाखाएँ हैं। भारत में राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी (एनजीएमए) कलाकारों, क्यूरेटर और कला प्रेमियों के लिए एक मंच प्रदान करके आधुनिक और समकालीन कला को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसमें भारतीय और विदेशी दोनों मूल की आधुनिक कला की 17,000 से अधिक कृतियाँ हैं, जो लगभग 1850 ई. से लेकर 160 से अधिक वर्षों की अवधि को कवर करती हैं।
नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट नियमित प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए एक मंच भी प्रदान करता है, जिसमें आधुनिक और समकालीन भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कला की एक विस्तृत विविधता प्रदर्शित की जाती है। इन प्रदर्शनियों में सुप्रतिष्ठित कलाकारों के साथ-साथ उभरती प्रतिभाओं की कृतियाँ भी प्रदर्शित की जाती हैं। विविध कलात्मक अभिव्यक्तियों और शैलियों को प्रदर्शित करके, गैलरी दर्शकों को आधुनिक कला में उभरते रुझानों से परिचित कराती है।
एनजीएमए में इंटर्नशिप: कला और संग्रहालय से संबंधित विषयों का अध्ययन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने और उन्हें पेशेवर प्रशिक्षण और कैरियर के अवसर प्रदान करने के लिए, एनजीएमए ऑन-द-जॉब इंटर्नशिप प्रदान करता है।
ज्ञान प्रसार के हमारे मुख्य उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए, हम उत्साही युवा पेशेवरों को हमारे विशाल संग्रह के साथ काम करने और प्रमुख संग्रहालय संबंधी अवधारणाओं से परिचित होने के अवसर प्रदान करते हैं। यह पहल सुनिश्चित करती है कि हमारे अनुभवी कर्मचारी संग्रहालय पेशेवरों की अगली पीढ़ी को मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दे सकें।
मार्गदर्शित भ्रमण स्वेच्छा कार्यक्रम:
ज्ञान के प्रसार की एनजीएमए की शैक्षिक अनिवार्यता सर्वोच्च स्तर पर है। हमारे दृष्टिकोण के इस महत्वपूर्ण पहलू को पूरा करने के लिए, हम छात्रों, सामयिक गणमान्य व्यक्तियों और आम जनता को संग्रहालय के माध्यम से मार्गदर्शन करने के लिए अत्यधिक प्रेरित और उत्साही युवा स्वयंसेवकों की तलाश करते हैं। हमारा दो सप्ताह का प्रशिक्षण मॉड्यूल स्वयंसेवकों को एनजीएमए के संग्रह, भारतीय आधुनिक कला के सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ, समाज में संग्रहालयों की उभरती भूमिका और विभिन्न कला निर्माण तकनीकों में एक मजबूत आधार प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इसके अलावा, संस्कृति मंत्रालय एक संग्रहालय अनुदान योजना भी चलाता है जिसके तहत क्षेत्रीय, राज्य और जिला स्तर पर केंद्र/राज्य सरकारों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, समितियों, स्वायत्त निकायों, स्थानीय निकायों और सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत पंजीकृत ट्रस्टों द्वारा नए संग्रहालय स्थापित करने/मौजूदा संग्रहालय के विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। आधुनिक कला संग्रहालयों/गैलरियों को भी इस योजना के तहत वित्त पोषित किया जाता है। संग्रहालय अनुदान योजना के दिशा-निर्देश मंत्रालय की वेबसाइट www.indiaculture.gov.in पर उपलब्ध हैं।
यह जानकारी केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
***
एमजी/केसी/जीके/डीके
(Release ID: 2079853)
Visitor Counter : 103