विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

स्वच्छ ऊर्जा नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए एनएचपीसी की जीजीजीआई के साथ साझेदारी

Posted On: 29 NOV 2024 4:45PM by PIB Delhi

श्री वी.आर. श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक (आरईजीएच)- एनएचपीसी और श्री सौम्या प्रसाद गरनाईक, कंट्री हेड, जीजीजीआई ने श्री उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक)- एनएचपीसी और डॉ. डी.के. खरे, सलाहकार- जीजीजीआई की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।

 

सतत विकास को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के अहम कदम के तौर पर राष्ट्रीय जल विद्युत निगम लिमिटेड (एनएचपीसी) ने 28 नवंबर, 2024 को अपने कॉर्पोरेट कार्यालय फरीदाबाद में ग्लोबल ग्रीन ग्रोथ इंस्टीट्यूट (जीजीजीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन पर एनएचपीसी- नवीकरणीय ऊर्जा कार्यान्वयन एजेंसी के कार्यकारी निदेशक श्री वीआर श्रीवास्तव और जीजीजीआई के कंट्री हेड श्री सौम्या प्रसाद गरनाइक ने एनएचपीसी के निदेशक (कार्मिक) श्री उत्तम लाल और जीजीजीआई के सलाहकार डॉ. डीके खरे की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। समारोह में दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

दोनों संगठनों में सहयोग का उद्देश्य कृषि और सौर ऊर्जा उत्पादन में समान भूमि उपयोग- कृषि-वोल्टाइक,हरित हाइड्रोजन और वहनीय वित्तीय व्यय पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देना है। ये पहल भारतीय अर्थव्यवस्था में अल्प कार्बन उत्सर्जन परिवर्तन तथा जलवायु चुनौतियों के समाधान में एनएचपीसी के अनुसंधान एवं विकास प्रयासों का हिस्सा है।

साझेदारी के अंतर्गत एनएचपीसी और जीजीजीआई अत्याधुनिक तकनीकों की खोज,कृषि पद्धतियों के साथ अक्षय ऊर्जा समाधानों को संयोजित करने और हरित परियोजनाओं में निवेश को बढ़ावा देने पर काम करेंगे। यह भारत के व्यापक जलवायु लक्ष्यों और पेरिस समझौते के तहत अक्षय ऊर्जा की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

अपने संबोधन में श्री उत्तम लाल ने कहा कि यह साझेदारी नवीन स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को अपनाने और सतत विकास के प्रति एनएचपीसी की प्रतिबद्धता दर्शाती है। उन्होंने कहा कि जीजीजीआई की विशेषज्ञता और नवीकरणीय ऊर्जा में एनएचपीसी के अनुभवों के साथ हम हरित भविष्य के लिए प्रभावशाली योगदान करने को तैयार हैं।

यह समझौता ज्ञापन मापनीय और प्रभावी हरित ऊर्जा समाधान में महत्वपूर्ण सहयोग की शुरुआत है। एनएचपीसी और जीजीजीआई ने आगामी पीढ़ियों के लिए चिरस्थायी ऊर्जा-सुरक्षित भविष्य की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

एनएचपीसी लिमिटेड भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार के नवरत्न उद्यमों में से एक है। एनएचपीसी जलविद्युत, सौर तथा  पवन ऊर्जा विकास के साथ, देश के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

अंतरराष्ट्रीय संगठन ग्लोबल ग्रीन ग्रोथ इंस्टीट्यूट हरित ऊर्जा और जलवायु अनुकूलन पहल पर ध्यान केंद्रित कर विकासशील और उभरते देशों में सतत आर्थिक विकास को समर्थन और बढ़ावा देने के प्रति समर्पित है।

***

एमजी/केसी/एकेवी/के
 


(Release ID: 2079156) Visitor Counter : 33


Read this release in: English , Urdu , Tamil