गृह मंत्रालय
आपदा जोखिम न्यूनीकरण
Posted On:
27 NOV 2024 4:41PM by PIB Delhi
नवंबर 2016 में नई दिल्ली में आयोजित आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डीआरआर) पर 10 सूत्री एजेंडा प्रस्तुत किया था। इस 10 सूत्री एजेंडे के बिंदु संख्या 6 (आपदा मुद्दों पर काम करने के लिए विश्वविद्यालयों का एक नेटवर्क विकसित करना) के अनुपालन में, सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के तत्वावधान में एक भारत विश्वविद्यालय और संस्थान नेटवर्क आपदा जोखिम न्यूनीकरण (आईयूआईएनडीआरआर) की स्थापना की है। यह आपदा जोखिम न्यूनीकरण से संबंधित क्षेत्रों में शिक्षा और अनुसंधान करने वाले विश्वविद्यालयों और संस्थानों का एक नेटवर्क है। आईयूआईएनडीआरआर का उद्देश्य शिक्षा, ज्ञान सृजन, शोध, तकनीक, और जानकारी के प्रचार-प्रसार के माध्यम से राष्ट्रों और समुदायों को आपदाओं से सुरक्षित और मजबूत बनाना है।
अब तक 318 विश्वविद्यालय और संस्थान आईयूआईएनडीआरआर में शामिल हो चुके हैं।
डीआरआर में नेटवर्क का प्रमुख महत्व और लाभ इस प्रकार हैं:
1. उच्च शिक्षा में डीआरआर को मुख्यधारा में लाना:
i. आईयूआईएनडीआरआर ने स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) दोनों स्तरों के लिए उच्च शिक्षा में डीआरआर के एकीकरण के लिए एक मॉडल पाठ्यक्रम विकसित किया है।
ii. उच्च शिक्षा संस्थानों में आपदा प्रबंधन को मुख्यधारा में लाने के लिए, आईयूआईएनडीआरआर ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को आपदा प्रबंधन विषय को यूजीसी-नेट परीक्षा में शामिल करने का प्रस्ताव दिया था। यूजीसी ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और दिसंबर, 2024 से आपदा प्रबंधन विषय को नेट परीक्षा में शामिल कर लिया है।
2. शिक्षा, अनुसंधान और व्यवसायियों को जोड़कर अंतर को पाटना:
IUINDRR के अंतर्गत निम्नलिखित की स्थापना की गई है:
i. आपदा अध्ययन के लिए डॉक्टरेट फेलोशिप कार्यक्रम; तथा
ii. शैक्षिक संस्थानों के सहयोग से क्रियात्मक अनुसंधान हेतु अनुसंधान परियोजना
3. राज्यों की क्षमता को मजबूत करना
आईयूआईएनडीआरआर, क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षाविदों की क्षमता को बढ़ाता है, ताकि वे राज्यों और जिलों के अधिकारियों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण (DRR) के क्षेत्र में समर्थन प्रदान कर सकें।
यह बात गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही।
***
एमजी/केसी/जीके
(Release ID: 2078183)
Visitor Counter : 8