कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वैश्विक पर्यावरण प्रभाव, सामाजिक और शासन (ईएसजी) मानक

Posted On: 27 NOV 2024 1:41PM by PIB Delhi

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने राज्यसभा में एक प्रशन के लिखित उत्तर में बताया कि वैश्विक पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) मानक; कार्बन उत्सर्जन कम करने, अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरण क्षरण रोकने और शासन पर इसके दुष्प्रभाव में कमी पर जोर दे रहे हैं। इसमें कोयला उद्योग के लिए पर्यावरण मानदंडों का अनुपालन, कार्बन उत्सर्जन में कमी और स्वच्छ तकनीकों तथा प्रचलन को अपनाना आवश्यक बनाया गया है।

ईएसजी मानक इस उद्योग के संचालन में सामाजिक पहलुओं को बेहतर बनाने पर ध्यान देते हैं, जिनमें निष्पक्ष श्रम प्रचलन, सामुदायिक जुड़ाव तथा स्वास्थ्य और सुरक्षा मानक सुनिश्चित करना शामिल है। कोयला कंपनियां स्थानीय समुदायों पर प्रभाव और श्रमिकों के प्रति अधिक जवाबदेह हुई हैं।

ईएसजी मानकों में संचालन में पारदर्शिता, नैतिक व्यावसायिक प्रचलन और कुशल जोखिम प्रबंधन शामिल हैं। कंपनियों के लिए अपने ईएसजी मानकों के पालन की जानकारी देना आवश्यक है। इससे संबंधित पक्षों के बीच यह जवाबदेही और विश्वास बढ़ाता है।

कोयला मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) वैश्विक पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) मानक के अनुरूप संवहनीय और सामाजिक और दायित्वपूर्ण प्रचलन अपना रहे हैं। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने अपने वित्तीय प्राप्तियों को ईएसजी से संबद्ध करने के लिए व्यापक व्यावसायिक दायित्व और स्थिरता रिपोर्ट (बीआरएसआर) प्रकाशित की है।

वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला ब्लॉक विकास और उत्पादन समझौते (सीबीडीपीए) के सफल बोली लगाने वाले और नामित प्राधिकरण के बीच निष्पादन संबंधी खंड 11.5 में यह अनिवार्य किया गया है कि खनन अनुबंध प्राप्त करने वाली कंपनियां आधुनिक और प्रचलित प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल से कोयला खदान में यंत्रीकृत कोयला निष्कर्षण, परिवहन और निकासी व्यवस्था लागू करेंगी। इसके अलावा वे बेहतर औद्योगिक प्रचलन के अनुसार कोयला खदान परिचालन में कार्बन उत्सर्जन कम करने, पर्यावरण प्रदूषण में कमी लाने और संवहनीयता बढ़ाने का प्रयास करेंगी।

व्यावसायिक दायित्वपूर्ण और संवहनीयता रिपोर्ट (बीआरएसआर) के माध्यम से ईएसजी अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं-

  1. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शीर्ष 1,000 सूचीबद्ध कंपनियों को बीआरएसआर द्वारा अपने ईएसजी की जानकारी देने का आदेश दिया है। यह वैश्विक रिपोर्टिंग पहल और स्थिरता लेखा मानक बोर्ड जैसे वैश्विक मानकों के अनुरूप है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बीआरएसआर को सीआईएल की वार्षिक रिपोर्ट के हिस्से के रूप में तैयार और प्रकाशित किया गया। यह एक सार्वजनिक दस्तावेज है, जिसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भी दाखिल किया जाता है।
  2. पर्यावरण पहल: इसमें वनीकरण और हरित आवरण, जल प्रबंधन, स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों द्वारा उत्सर्जन में कमी, उपरिभार का वैकल्पिक उपयोग, खनन में विस्फोट-मुक्त प्रौद्योगिकी का इस्तेतमाल, ऊर्जा दक्षता उपाय, ई-वाहनों का उपयोग, इको-पार्क विकसित करना, समुदाय को खदान जल आपूर्ति, नवीकरणीय ऊर्जा और स्वच्छ कोयला पहल को बढ़ावा देना इत्यादि शामिल हैं।
  3. कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के माध्यम से सामाजिक पहल, तथा,
  4. पारदर्शिता और जवाबदेही द्वारा शासन पहल किये गये हैं।

***

एमजी/केसी/एकेवी/एसके

 


(Release ID: 2077910) Visitor Counter : 51


Read this release in: English , Tamil