सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी), राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम), राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (एनसीएसके) को सशक्त बनाने के लिए एक संयुक्त रणनीति पर चर्चा करने के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित किया

Posted On: 26 NOV 2024 7:24PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी), राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम), राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (एनसीएसके) के साथ एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य इन सभी आयोगों की आम समस्याओं पर विचार करना और उन्हें अधिक प्रभावी बनाना था ताकि वे लोगों की भलाई के लिए अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा कर सकें।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए एनसीएससी के अध्यक्ष श्री किशोर मकवाना ने कहा कि संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस बात पर विचार-विमर्श करना है कि आयोगों की कार्यप्रणाली में कैसे सुधार किया जा सके ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके और उन्हें तत्काल न्याय मिल सके। उन्होंने आयोगों को मजबूत करने के लिए एक संयुक्त ज्ञापन तैयार कर सरकार को भेजने का आग्रह किया। इस दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए एनएमसी के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लालपुरा ने भी कहा,"हमें मिलकर काम करना चाहिए, संयुक्त रणनीति बनानी चाहिए और योजनाओं के अधिक प्रभावी क्रियान्वयन के तरीके तलाशने चाहिए।"

श्री जी. श्रीनिवास, सचिव (एनसीएससी) ने आयोग के कर्तव्यों और गतिविधियों पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी। बैठक में मुख्य रूप से सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की कमी, आयोगों की सिफारिशों को रोकने के लिए अदालती मामलों पर चर्चा की गई। श्री श्रीनिवास ने बैठक का समापन करते हुए कहा कि सभी आयोगों को मजबूत करने के लिए एक साझा संयुक्त ज्ञापन तैयार किया जाएगा और संबंधित मंत्रालयों को दिया जाएगा ताकि आज के विचार-विमर्श की सिफारिशों के माध्यम से उन्हें और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

सचिव (एनसीबीसी) श्रीमती ए.नीरजा और सचिव (एनसीएसके) श्री राहुल कश्यप के साथ-साथ आयोग के अन्य सदस्यों ने भी आयोग के कामकाज पर अपने विचार व्यक्त किए।

***********

एमजी/केसी/डीवी


(Release ID: 2077703) Visitor Counter : 24


Read this release in: English , Urdu