वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डीएफएस ने विनियामकों और वित्तीय संस्थानों के सहयोग से अक्टूबर में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (एनसीएसएएम) 2024 का आयोजन किया


डीएफएस ने साइबर सुरक्षा पर जागरूकता सत्र भी आयोजित किए, साइबर वित्तीय धोखाधड़ी जागरूकता पर एक वीडियो जारी किया और साइबर जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया

डीएफएस के तहत विनियमित संस्थाओं ने 178 जागरूकता सत्र और 86 कार्यशालाएं/वेबिनार आयोजित किए, जिनमें 46,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए; साइबर सुरक्षा पर सुझाव के 132 करोड़ एसएमएस और 3.3 करोड़ ईमेल भेजे; साइबर स्वच्छता, डिजिटल सुरक्षा और फ़िशिंग की रोकथाम पर दैनिक वेबिनार आयोजित किए; और क्रॉसवर्ड और क्विज़ सहित रचनात्मक गतिविधियां और प्रतियोगिताएं आयोजित की

Posted On: 21 NOV 2024 6:19PM by PIB Delhi

वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने #साइबरजागरूकनागरिक थीम पर राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (एनसीएसएएम) मनाया। इसमें ऑनलाइन सूचना की सुरक्षा और साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने की साझा जिम्मेदारी पर जोर दिया गया।

एनसीएसएएम को अक्टूबर 2024 में विनियामकों और वित्तीय संस्थानों के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित किया गया, जो व्यक्तियों और संगठनों को डिजिटल दुनिया में अपनी सुरक्षा के महत्व पर शिक्षित करने के लिए समर्पित अभियान के माध्यम से आयोजित किया गया।

इस पहल का उद्देश्य डिजिटल सतर्कता को बढ़ावा देना, कर्मचारियों, ग्राहकों और जनता के बीच अच्छी साइबर प्रथाओं को बढ़ाना, और यह याद दिलाना था कि प्रत्येक डिजिटल उपयोगकर्ता अपने डेटा को सुरक्षित रखने और उल्लंघनों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इसके अलावा, विभाग ने व्यक्तियों को शिक्षित करने, उन्हें शामिल करने और सशक्त बनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए:

    • विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए साइबर सुरक्षा पर समर्पित जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, ताकि व्यक्तियों को ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव और संसाधन प्रदान किए जा सकें। विषयों में मजबूत पासवर्ड प्रबंधन, फ़िशिंग प्रयासों की पहचान करना और व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा शामिल थी।
    • 22 अक्टूबर, 2024 को CERT-In द्वारा आयोजित टेबलटॉप अभ्यास में भाग लिया।
    • सीईआरटी-इन के महानिदेशक ने 24 अक्टूबर, 2024 को एक जागरूकता सत्र आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता डीएफएस सचिव ने की। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्रालय, आरबीआई, आईआरडीएआई, पीएफआरडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी), सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों (पीएसआईसी) और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों (पीएसएफआई) के एमडी, मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (सीआईएसओ) और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) शामिल हुए।
    • एनपीसीआई के सहयोग से, डीएफएस ने 24.10.2024 को साइबर वित्तीय धोखाधड़ी जागरूकता पर एक वीडियो जारी किया, और सोशल मीडिया पर भी इसका प्रचार किया।
    • सभी डीएफएस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सी-डैक के सहयोग से साइबर जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता।

अक्टूबर के दौरान, डीएफएस के अंतर्गत सभी विनियमित संस्थाओं ने साइबर सुरक्षा की सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वेबिनार, कार्यशालाएँ और सोशल मीडिया अभियान सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए। मुख्य गतिविधियाँ इस प्रकार थीं:

    • 178 जागरूकता सत्र और 86 कार्यशालाएं/वेबिनार आयोजित किये गये, जिनमें 46,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
    • साइबर सुरक्षा संबंधी सुझावों के साथ 132 करोड़ एसएमएस और 3.3 करोड़ ईमेल भेजे गए।
    • साइबर स्वच्छता, डिजिटल सुरक्षा और फ़िशिंग रोकथाम पर दैनिक वेबिनार।
    • साइबर सुरक्षा थीम वाले डेस्कटॉप वॉलपेपर, डेटा डिटॉक्स डेज़ और शुभंकर-संचालित जागरूकता अभियान जैसी रचनात्मक सहभागिता गतिविधियों को क्रियान्वित किया गया।
    • एक मनोरंजक शिक्षण अनुभव बनाने के लिए क्रॉसवर्ड और क्विज़ सहित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

 

ग्राहक और समुदाय की सहभागिता के एक भाग के रूप में, व्यापक दर्शकों तक निम्नलिखित माध्यम से पहुंचा गया:

  • मोबाइल एप्स पर पुश नोटिफिकेशन और मेट्रो स्टेशनों और एटीएम जैसे सार्वजनिक स्थानों पर डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से साइबर सुरक्षा संबंधी सुझाव।
    • साइबर सुरक्षा रेडियो जिंगल
    • टिकट धोखाधड़ी, निवेश जाल और पार्सल घोटाले जैसे घोटालों को संबोधित करने वाले थीम आधारित अभियान।
    • सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर माइक्रो-अभियान चलाकर सुरक्षित डिजिटल प्रथाओं पर जोर दिया जाएगा, जैसे वाई-फाई को सुरक्षित रखना, पासवर्ड अपडेट करना और ओटीपी की सुरक्षा करना।
    • कर्मचारियों को शिक्षित करने के लिए एक हल्के-फुल्के दृष्टिकोण के लिए "साइबर नेत्र" कॉमिक पुस्तिका।
    • सार्वजनिक कार्यक्रमों में साइबर सुरक्षा जागरूकता बूथ और सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित साइबर सेफ होराइजन वेबिनार सहित अद्वितीय सामुदायिक सहभागिताएं।
    • एक क्विशिंग ड्रिल जिसमें कर्मचारियों की दुर्भावनापूर्ण क्यूआर कोड को पहचानने की क्षमता का मूल्यांकन किया गया।

डीएफएस एक सुदृढ़ साइबर सुरक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने तथा इस देश के नागरिकों सहित सभी हितधारकों के लिए सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग प्रथाओं को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

***

एमजी/केसी/एनकेएस


(Release ID: 2076531) Visitor Counter : 5


Read this release in: English , Urdu , Tamil