इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री राकेश कुमार ने बीएसपी के ईडी (ऑपरेशन) का पदभार ग्रहण किया

Posted On: 22 NOV 2024 7:24PM by PIB Raipur

सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (प्रचालन) के रूप में श्री राकेश कुमार ने आज 22 नवम्बर 2024 को अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने पर कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधकगण उपस्थित थे। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री राकेश कुमार ने कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) सभागार में विभाग प्रमुखों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की आयोजित एक बैठक में भी सम्मिलित हुए।

श्री राकेश कुमार का कार्यक्षेत्र मुख्य रूप से खदानों, कोक ओवन्स, गैस यूटिलिटीज और सीओ एंड बीपीपी, सीओ एंड सीसी जैसे महत्वपूर्ण विभागों में रहा है। राकेश कुमार ने सेल में विभिन्न उच्च पदों पर कार्य किया है और उन्होंने अपनी मेहनत, समर्पण और नेतृत्व कौशल से कंपनी को न केवल तकनीकी बल्कि प्रबंधन में भी उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर किया है। उनका कार्यकाल और योगदान सेल के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। श्री राकेश कुमार को उनकी बहुमुखी क्षमताओं और उत्कृष्ट नेतृत्व कौशल के लिए यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।

विदित हो कि 30 दिसम्बर 1968 को जन्मे श्री राकेश कुमार ने बी टेक (माइनिंग) की उपाधि प्राप्त कर, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में अपनी यात्रा की शुरुआत 14 जुलाई, 1990 में आरएमडी के माइंस विभाग में कनिष्ठ प्रबंधक के रूप में की। इसके बाद 27 मई 1996 को बोकारो स्टील प्लांट में सहायक प्रबंधक के तौर पर कार्य किया और धीरे-धीरे उप प्रबंधक, प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, महाप्रबंधक के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए सेल में अपनी पहचान बनाई। 30 जून 2020 को श्री राकेश कुमार को बोकारो स्टील प्लांट में सीओ एंड सीसी के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में पद्दोनत किया गया। इसके बाद 15 नवम्बर 2024 को कार्यपालक निदेशक के पद पर पद्दोनत करके उन्हें भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (प्रचालन) के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।

--------------------


(Release ID: 2076111) Visitor Counter : 8


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Hindi