वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री पीयूष गोयल ने फिक्की से देश में नवाचार इको-सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन फंड का उपयोग करने का आग्रह किया


उद्योग जगत को अनुसंधान एवं विकास इको-सिस्टम को परिणामोन्मुख एवं समय दक्षता के लिए सुझाव देने चाहिए :  श्री गोयल

डिजिटल इंडिया, सौभाग्य योजना, पीएमजीकेएवाई, स्वच्छ भारत मिशन भारत के प्रगति में योगदान दे रहे हैं

श्री गोयल ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता एक क्रांति है, जिसे प्रधानमंत्री ने शुरू किया

स्वच्छता का आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और आजीविका से गहरा संबंध है

उद्योगों और कॉरपोरेट कार्यालयों में स्वच्छता के लिए फिक्की द्वारा चलाया गया राष्ट्रव्यापी अभियान एक बहुत अच्छी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहल होगी

Posted On: 21 NOV 2024 2:00PM by PIB Delhi

नव-संचालित अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एएनआरएफ) के तहत सरकार द्वारा आवंटित 1 लाख करोड़ रुपये का उपयोग, उद्योग द्वारा नवाचार को बढ़ावा देने और देश में अनुसंधान आधारित इको-सिस्टम के लिए किया जाना चाहिए और युवाओं को प्रयोग करने और नए विचारों को विकसित करने की मानसिकता के लिए तैयार किया जाना चाहिए। यह बात केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की 97वीं वार्षिक आम बैठक और वार्षिक सम्मेलन में अपने मुख्य भाषण के दौरान कही।

मंत्री महोदय ने उम्मीद जताई कि भारत में अनुसंधान एवं विकास इको-सिस्टम विकसित करने में मदद करने की सरकारी पहल उद्योगपतियों की रुचि को दर्शाएगी, और उन्होंने प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे निधि प्राप्त करने की प्रक्रियाओं को परिणामोन्मुखी और समय दक्षता के लिए सुझाव दें। उन्होंने लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उद्योग-अकादमिक-सरकार साझेदारी में निजी क्षेत्र के संस्थानों को शामिल करने की भी वकालत की।

श्री गोयल ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि मोदी सरकार के तहत डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना - सौभाग्य, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई), आयुष्मान भारत और 'बीड्स इन ए नेकलेस' जैसी अन्य पहलों ने भारत के विकास में योगदान दिया है। तीव्र परिवर्तन राष्ट्र के भविष्य को आकार देने के लिए प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) की सराहना करते हुए उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता एक क्रांति है जिसे प्रधानमंत्री ने शुरू किया है। इसके अलावा, उन्होंने देश भर के औद्योगिक पार्कों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए "स्वच्छ उद्योग पार्कों में उत्कृष्टता" पुरस्कार श्रेणी आयोजित करने के लिए फिक्की की सराहना की और कहा कि स्वच्छता आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और रोजगार से बहुत करीब से जुड़ी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि उद्योगों और कॉर्पोरेट कार्यालयों द्वारा स्वच्छता के लिए फिक्की द्वारा देशव्यापी अभियान एक बहुत अच्छी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल होगी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी द्वारा स्कूलों और कॉलेजों में शौचालयों को अपनाने से बच्चों के भविष्य पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और भारत की विकास यात्रा में वृद्धि होगी।

श्री गोयल ने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे अधिक सक्रिय भूमिका निभाएं और अनुपालन बोझ को कम करने तथा व्यवसायों के लिए हानिकारक कानूनों को गैर-अपराधीकरण करने के अपने एजेंडे में सरकार के साथ मिलकर काम करें। मंत्री महोदय ने कहा कि फिक्की को केंद्र को अपना काम बेहतर ढंग से करने में मदद करने के लिए फीडबैक तंत्र बनना होगा।

वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते महत्व के बारे में बोलते हुए, मंत्री महोदय ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्र ने दुनिया का विश्वास अर्जित किया है और इसके व्यवसाय तेजी से वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल साउथ के लिए भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इसे दुनिया के विकास इंजन के रूप में देखा जाता है।

देश में गुणवत्ता मानकों को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए, मंत्री महोदय ने फिक्की से अपनी तकनीकी समितियों का उपयोग करने और मानकों को बनाए रखने के लिए हर उद्योग से एक प्रतिनिधि नियुक्त करने का आग्रह किया। इस तरह गुणवत्ता मानक अधिक व्यावहारिक, उपयोगी होंगे और भारत को वस्तुओं और सेवाओं के गुणवत्ता उत्पादक के रूप में पहचान दिलाने में मदद करेंगे। भारत न केवल एक विश्वसनीय भागीदार होगा बल्कि गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं का प्रदाता भी होगा। उन्होंने कहा कि यह एक शक्तिशाली संयोजन होगा जो विकसित भारत की ओर हमारी यात्रा को परिभाषित करेगा।

****

एमजी/केसी/एचएन /केके 


(Release ID: 2075510) Visitor Counter : 93


Read this release in: English , Urdu , Tamil