नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
एसईसीआई ने हरित हाइड्रोजन पहल को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
Posted On:
20 NOV 2024 3:49PM by PIB Delhi
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) ने हरित हाइड्रोजन पहल को बढ़ावा देने की दिशा में एक सहयोगी ढांचा स्थापित करने के लिए एच2ग्लोबल स्टिफ्टंग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य बाजार आधारित प्रक्रियाओं पर ज्ञान के आदान-प्रदान और भारत तथा आयातक देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है। इसका लक्ष्य हरित हाइड्रोजन आधारित अर्थव्यवस्था की वैश्विक उन्नति में योगदान देना है।

श्री संजय शर्मा, निदेशक (सौर), एसईसीआई और डॉ. सुज़ाना मोरेरा, कार्यकारी निदेशक, एच2ग्लोबल ने 19 नवंबर 2024 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर श्री टिमो बोलरहे, सीईओ (हिंटको), श्री मार्कस एक्सेनबर्गर, कार्यकारी निदेशक (एच2ग्लोबल फाउंडेशन), श्री प्रशांत कुमार सिंह, सचिव (एमएनआरई), श्री अभय भाकरे, मिशन निदेशक (एनजीएचएम), डॉ. प्रसाद चापेकर, डीएस (एमएनआरई) और श्री के.आर. ज्योति लाल, एसीएस केरल उपस्थित थे।

यह सहयोग भारत को संयुक्त निविदा डिजाइन अवधारणाओं, विशेष रूप से संयुक्त निविदाओं की संरचना में काम करने का अवसर प्रदान करेगा, जो भारत की हरित हाइड्रोजन पहल और इसके उत्पादों का निर्यात केंद्र बनने की महत्वाकांक्षा के अनुरूप है। यह सहयोग वैश्विक हाइड्रोजन बाजार की गतिशीलता में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान कर देश की हरित हाइड्रोजन पहल को आगे बढ़ाने में सहायक हो सकता है।
***
एमजी/केसी/जेके/एसके
(Release ID: 2075142)