राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दो सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया


एनएचआरसी के महासचिव श्री भरत लाल ने कहा कि यह कार्यक्रम भविष्य में मानव अधिकारों से संबंधित चुनौतियों का सामना करने के लिए युवा प्रतिभाओं को तैयार करने का अवसर है

देश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न शैक्षणिक विषयों के विश्वविद्यालय स्तर के 60 विद्यार्थी  भाग ले रहे हैं

Posted On: 19 NOV 2024 1:58PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का दो सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम 18 नवंबर, 2024 को नई दिल्ली में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न शैक्षणिक विषयों के  विश्वविद्यालय स्तर के 60 छात्रों को चुना गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के महासचिव श्री भरत लाल ने सभी प्रतिभागियों को मानवाधिकारों के विभिन्न पहलुओं को आत्मसात करने और मानवाधिकारों की रक्षा और इसे बढ़ावा देने की दिशा में सार्थक योगदान देने के लिए इस अवसर का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

alt

श्री भरत लाल ने कहा कि भारत ने हमेशा उत्पीड़ित समुदायों को शरण दी है जो वैश्विक भाईचारे के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता और सहानुभूति एवं करुणा के मूल्यों को प्रदर्शित करता है। आयोग इस कार्यक्रम को भविष्य में मानव अधिकारों से संबंधित चुनौतियों का सामना करने के लिए युवा प्रतिभाओं को तैयार करने के अवसर के रूप में देखता है। उन्होंने इसमें भाग ले रहे छात्रों को भारतीय संविधान में निहित विचारों और उन आदर्शों को वास्तविकता में बदलने के लिए विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा की गई पहलों को समझने के लिए प्रोत्साहित किया।

alt

उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रशिक्षु, मानव अधिकारों की बेहतर समझ हासिल करेंगे और उनमें समाज के कमजोर वर्गों की दुर्दशा के प्रति संवेदनशीलता और जवाबदेही की भावना सृजित होगी।

alt

एनएचआरसी संयुक्त सचिव श्री देवेंद्र कुमार निम ने इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए कहा कि प्रतिभागी छात्रों को मानवाधिकारों के विभिन्न पहलुओं पर प्रतिष्ठित वक्ताओं को सुनने का अवसर तो मिलेगा ही, उन्हें मानवाधिकार संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका भी मिलेगा। उन्हें अपने काम और चुनौतियों का अनुभव हो सके, इसके लिए उन्हें तिहाड़ जेल, पुलिस स्टेशनों और आश्रय गृह जैसे संस्थानों पर भी ले जाया जाएगा।

alt

*****

 

एमजी/केसी/बीयू/ओपी 


(Release ID: 2074605) Visitor Counter : 186


Read this release in: English , Urdu , Tamil