इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आरआईएनएल ने श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कंट्रोल सर्किल्स (आईसीक्यूसीसी-2024) में 3 प्रतिष्ठित ‘स्वर्ण पुरस्कार’ जीते

Posted On: 15 NOV 2024 8:32PM by PIB Delhi

इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कंट्रोल सर्किल्स (आईसीक्यूसीसी-2024) का आयोजन श्रीलंका एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ़ क्वालिटी एंड प्रोडक्टिविटी (एसएलएएक्यूप) ने 11 से 14 नवंबर 2024 तक श्रीलंका के कोलंबो में हाइब्रिड मोड (व्यक्तिगत और ऑनलाइन) में किया।

विशाखापत्तनम स्टील प्लांट की कॉर्पोरेट इकाई आरआईएनएल से 3 एलक्यूसी (लीन क्वालिटी सर्कल) टीमों यानी एसबीएम (स्पेशल बार मिल) से 'आर्मर', क्यूएएंडटीडी (गुणवत्ता आश्वासन और प्रौद्योगिकी विकास) से 'तरंगिनी' और एसएमएस-1 (स्टील मेल्ट शॉप-1) से 'साधना' ने विशाखापत्तनम स्टील प्लांट के मानव संसाधन विकास केंद्र से अपनी केस स्टडीज (ओ'लाइन) प्रस्तुत की।

एसबीएम विभाग की क्यूसी टीम “आर्मर” में श्री बी वी शिवाजी, श्री ममीदी आदित्य, श्री नम्मी पृथ्वी राज, श्री सन्यासी राव यलमांची और श्री धनंजय कुरुबा शामिल थे। इस टीम  ने “संरचना क्षति को समाप्त करके पावर और फ्री हुक (पी एंड एफ) चेन डाउनटाइम को कम करने” पर अपनी केस स्टडी प्रस्तुत की।

गुणवत्ता आश्वासन और प्रौद्योगिकी विकास विभाग की क्यूसी टीम “तरंगिनी” में श्रीमती गरिका शेषम्मा, सुश्री अंशिका होटियाल, श्रीमती स्निग्धा लिटिसिया नाग, श्रीमती यल्ला विजया सौजन्या और श्रीमती महादासु गीताश्री शामिल थीं। इस टीम ने “माइक्रो डिफ्यूजन सेल का उपयोग करके पानी में साइनाइड निर्धारण” पर अपनी केस स्टडी प्रस्तुत की।

एसएमएस-1 की क्यूसी टीम "साधना" में श्री श्रीनिवास राजू वी, श्री भानु किरण बंदा, श्री एम सत्यनारायण और श्री आई मोहना राव शामिल थे। इस टीम ने "सर्ज हॉपर-2 मोडिफिकेशन" पर अपनी केस स्टडी प्रस्तुत की।

आरआईएनएल की उपरोक्त तीनों टीमों ने आईसीक्यूसीसी-2024 में प्रतिष्ठित “स्वर्ण पुरस्कार” जीते हैं।

उल्लेखनीय है कि आरआईएनएल की टीमों ने पहले भी कई बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं।

आरआईएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) श्री ए.के. सक्सेना ने आरआईएनएल की लीन क्वालिटी सर्किल टीम (एलक्यूसी) के सभी सदस्यों और अधिकारियों को एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आरआईएनएल को सम्मान दिलाने के लिए बधाई दी।

*****

एमजी/केसी/एसके


(Release ID: 2073795) Visitor Counter : 41


Read this release in: English