सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राज्य सचिवों (योजना एवं सांख्यिकी) की बैठक 14 नवंबर, 2024 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की जाएगी

Posted On: 12 NOV 2024 10:49PM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई), देश में सांख्यिकी प्रणाली के एकीकृत विकास की योजना बनाने के लिए नोडल एजेंसी है और इस नाते वह केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालयों के सांख्यिकीय कार्यों में समन्वय स्थापित करता है। राज्य सरकारों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन के साथ सांख्यिकीय समन्वय को मजबूत करने के लिए, यह मंत्रालय 14 नवंबर, 2024 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राज्य सचिवों (योजना एवं सांख्यिकी) की एक बैठक आयोजित कर रहा है।

इस बैठक में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के बीच समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस चर्चा में सांख्यिकीय सुदृढ़ीकरण के लिए समर्थन (एसएसएस) उप-योजना में संशोधन, 8वीं आर्थिक जनगणना कराने, राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी (एनएएस), उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के लिए राज्य और उप-राज्य स्तर के अनुमानों का संकलन, डेटा इनोवेशन लैब, राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण में राज्यों की भागीदारी और जिला-स्तरीय अनुमान लगाने और संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना का कार्यान्वयन जैसे विषय शामिल हैं।

बैठक में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, नीति आयोग तथा राज्य ओवं केंद्र शासित प्रदेश के सरकारों के अधिकारियों तथा अन्य प्रतिष्ठित वक्ताओं के भाग लेने की संभावना है।

 

***

 

एमजी/केसी/बीयू/वाईबी


(Release ID: 2072949) Visitor Counter : 30


Read this release in: English , Urdu