कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने विशेष अभियान 4.0 में भाग लिया


मंत्रालय ने 23 स्वच्छता अभियान चलाए

प्रविष्टि तिथि: 13 NOV 2024 9:24AM by PIB Delhi

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने 02.10.24 से 31.10.24 तक विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अभियान के दौरान मंत्रालय और क्षेत्रीय तथा संबद्ध कार्यालयों ने लंबित मामलों को कम करने और अन्य पहचाने गए कार्यों को निपटाने जैसे उद्देश्यों को पूरा करने के लिए विशेष प्रयास किए। विभिन्न उपलब्धियों को नियमित आधार पर एससीडीपीएम पोर्टल, ट्विटर हैंडल आदि पर अपलोड किया गया।

पहले

A group of people standing in a lineDescription automatically generated

 

बाद में

A group of people standing in a grassy areaDescription automatically generated

 

मंत्रालय के सभी कार्यालयों तथा निकायों ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया और ‘भागीदारी स्वच्छता’ के साथ 23 स्वच्छता अभियान चलाए। मंत्रालय ने कुल 2810 फाइलों की समीक्षा की जिनमें से 1781 फाइलों को हटा दिया गया। निर्धारित की गई सभी ई-फाइलों की भी समीक्षा की गई। 3 संसदीय आश्वासनों और 573 सार्वजनिक शिकायतों का समाधान किया गया। कार्यस्थल में स्वच्छ और अनुकूल परिवेश सुनिश्चित करने के लिए पुरानी और अनुपयोगी वस्तुओं का निपटान किया गया।

***

एमजी/केसी/जेके/बीयू/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 2072934) आगंतुक पटल : 124
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Gujarati , Tamil