संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पूज्य दादा भगवान पर डाक विभाग ने स्मारक डाक टिकट जारी किया

Posted On: 11 NOV 2024 4:06PM by PIB Delhi

दादा भगवान के नाम से प्रसिद्ध पूज्य अंबालाल मूलजीभाई पटेल के जीवन और शिक्षाओं की स्मृति में, असाधारण आध्यात्मिक शिक्षक के सम्मान में, डाक विभाग द्वारा एक विशेष डाक टिकट जारी किया गया। उनके जीवन और शिक्षाओं ने विश्व भर में असंख्य लोगों को प्रभावित किया है।

गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने नवलखी ग्राउंड, वडोदरा, गुजरात में यह डाक टिकट 10 नवंबर को पूज्य दादा भगवान की 117वीं जन्म जयंती के अवसर पर, पूज्यश्री दीपकभाई देसाई और श्री दिनेश कुमार शर्मा, पोस्ट मास्टर जनरल की गरिमामयी उपस्थिति में जारी किया गया।

पूज्य दादा भगवान पर डाक टिकट का विमोचन

श्रीमती नेनु गुप्ता द्वारा डिजाइन किए गए स्मारक टिकट पर पूज्य श्री दादा भगवान की तस्वीर है। उनकी शांत अभिव्यक्ति और गंभीर आंखें आंतरिक शांति की गहरी भावना को दर्शाती हैं, जो भक्तों को सत्य, आत्म-साक्षात्कार और सार्वभौमिक प्रेम की खोज करने के लिए प्रेरित करती हैं। यह छवि उनकी शिक्षाओं और अक्रमविज्ञान के मार्ग की याद दिलाती है, जो अनुयायियों को आध्यात्मिकता और आत्म-जागरूकता में निहित जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करती है।

पूज्य दादा भगवान पर डाक टिकट

दादा भगवान के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी करने पर डाक विभाग गर्व महसूस करता है। अक्रमविज्ञान की स्थापना के लिए मनाया जाने वाला, दादा भगवान की शिक्षाएं त्रिमंदिरों, सत्संग केंद्रों और समर्पित स्वयंसेवकों के माध्यम से प्रेरित करती रहती हैं। आध्यात्मिक रूप से समृद्ध उनका दृष्टिकोण कई लोगों के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश बना हुआ है, जो आत्म-साक्षात्कार और मुक्ति का सीधा मार्ग प्रदान करता है।

***

एमजी/केसी/एचएन/एसके


(Release ID: 2072446) Visitor Counter : 125


Read this release in: English , Urdu , Gujarati , Tamil