पंचायती राज मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पंचायती राज संस्थाओं द्वारा नागरिक-केंद्रित सेवाओं के बारे में कल विशेष वेबिनार का आयोजन किया जाएगा


ग्रामीण शासन को और मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श करने के लिए वेबिनार में पुरस्कृत पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा

Posted On: 10 NOV 2024 11:32AM by PIB Delhi

प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस वेबिनार श्रृंखला (एनईजीडब्ल्यू 2023-24) के भाग के रूप में, पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) द्वारा प्रदान की जाने वाली नागरिक-केंद्रित सेवाओं पर एक विशेष वेबिनार 11 नवंबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। वेबिनार की सह-अध्यक्षता डीएआरपीजी के सचिव श्री वी. श्रीनिवास और पंचायती राज मंत्रालय (एमओपीआर) के सचिव श्री विवेक भारद्वाज करेंगे। ये मुख्य भाषण देंगे, महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे और ग्रामीण नागरिकों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने में पीआरआई की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताएंगे। इस कार्यक्रम में डीएआरपीजी के अपर सचिव श्री पुनीत यादव और एमओपीआर के संयुक्त सचिव श्री आलोक प्रेम नागर भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान, पंचायतों में सेवा प्रदान करने के बारे में एक लघु वीडियो दिखाया जाएगा, जिसके बाद श्री आलोक प्रेम नागर पीआरआई द्वारा सेवा प्रदान करने की स्थिति और भावी योजनाओं पर एक विस्तृत प्रस्तुति देंगे।

इस वेबिनार में स्थानीय स्वशासन के तीसरे स्तर के रूप में पंचायतों द्वारा ग्रामीण शासन में विशेष रूप से ग्रामीण नागरिकों को आवश्यक सेवाओं की समय पर और प्रभावी उपलब्‍धता सुनिश्चित करने में निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया जाएगा। सेवाओं के प्रभावी और कुशल वितरण को सुनिश्चित करने के लिए नागरिक-केंद्रित व्‍यवस्‍था को प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिससे जमीनी स्तर पर समग्र शासन को बढ़ाया जा सके।

जमीनी स्तर पर काम करने वाली पंचायती राज संस्थाएँ शासन में सबसे आगे हैं, यह सुनिश्चित करती हैं कि सरकारी योजनाएँ, कल्याण कार्यक्रम और नागरिक सेवाएँ ग्रामीण भारत के हर कोने तक पहुँचें। जल आपूर्ति, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवा से लेकर डिजिटल साक्षरता और बुनियादी ढाँचे के विकास तक की ये सेवाएँ ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास को आकार देने और लाखों नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में महत्वपूर्ण हैं।

WhatsApp Image 2024-11-09 at 13.57.29.jpegWhatsApp Image 2024-11-09 at 13.57.30.jpeg

इस वेबिनार में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और आईटी सचिवों के साथ-साथ पंचायती राज विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों/प्रधान सचिवों/सचिवों, आकांक्षी जिलों के उपायुक्तों/जिला मजिस्ट्रेटों और वर्ष 2022, 2023 और 2024 के सभी राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार विजेता और उनके प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस सत्र में आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी जैसे प्रमुख संस्थानों के निदेशक और प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे जिससे विचारों और सर्वोत्तम व्‍यवस्‍थाओं के बारे में व्यापक और उच्च-स्तरीय विचारों को आदान-प्रदान होगा। यह वेबिनार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके वर्तमान सेवा वितरण मॉडल पर चर्चा करने और शासन को अधिक नागरिक-केंद्रित बनाने के लिए उनकी भावी योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

वेबिनार में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें: https://www.youtube.com/live/4IXmTMchRpw

***

एमजी/केसी/पीपी/आर


(Release ID: 2072144) Visitor Counter : 326


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil