विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीएसआईआर-आईआईपी देहरादून, भारत में आईआईएसएफ 2024 के लिए कर्टेन रेजर कार्यक्रम

Posted On: 08 NOV 2024 8:02PM by PIB Delhi

सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (सीएसआईआर-आईआईपी) देहरादून ने 30 अक्टूबर, 2024 को भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) 2024 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में हेमवती नंदन पांडे, प्रोफेसर, गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर और सचिव विज्ञान भारती (विभा), उत्तराखंड, डॉ. रविंद्र सिंह बिष्ट, दून मेडिकल कॉलेज, एम्स, ऋषिकेश, डीआईटी विश्वविद्यालय, वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान, उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान केंद्र (यू.एस.ई.आर.सी.), विज्ञान भारती - शक्ति के वरिष्ठ सहयोगी उपस्थित थे।

इस कर्टेन रेजर कार्यक्रम में आगामी आईआईएसएफ 2024 का एक अंतर्दृष्टिपूर्ण पूर्वावलोकन प्रदान किया गया, जो “भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचालित वैश्विक विनिर्माण केंद्र में बदलने” पर केंद्रित होगा। कर्टेन रेजर में आईआईएसएफ 2024 के दौरान नियोजित 25 विषयगत कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

A group of people holding certificatesDescription automatically generated

बताया गया कि इस वर्ष वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) को इस मेगा इवेंट के समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. हरेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ 2024) हमारी वैज्ञानिक क्षमताओं को प्रदर्शित करने और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीएसआईआर-आईआईपी के निदेशक ने भारत के विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को आगे बढ़ाने में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने आईआईएसएफ 2024 के पूर्वावलोकन पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति भी दी। सीएसआईआर-आईआईपी के निदेशक ने उपस्थित सभी संगठनों से आईआईएसएफ-2024 में अधिकतम भागीदारी करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के दौरान, प्रोफेसर हेमवती नंदन पांडे ने आईआईएसएफ 2024 के आयोजन में विज्ञान भारती (विभा – वीआईबीएचए) की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ावा देने, नवाचार को बढ़ावा देने और विभिन्न वैज्ञानिक समुदायों और संस्थानों के बीच व्यापक सहयोग सुनिश्चित करने में विभा (वीआईबीएचए) के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आईआईएसएफ 2024 के लिए पंजीकरण अभी खुला है और सभी को इस मेगा इवेंट में भाग लेना चाहिए।

कर्टेन रेजर कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में, आईआईपी ने 8 नवंबर, 2024 को जिज्ञासा 2.0 कार्यक्रम के तहत रोड शो का आयोजन किया, जिसमें सेंट कबीर अकादमी के छात्रों (कक्षा XI-XII) ने अपने संकाय के साथ भाग लिया। छात्रों ने अपशिष्ट प्लास्टिक पायलट प्लांट का दौरा किया। डॉ. अजय कुमार ने इसमें शामिल विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में बताया और उनके संचालन का समन्वय किया। छात्रों ने एक रोड शो में भाग लिया, जिसमें आईआईएसएफ 2024 के विभिन्न विषयगत क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया।

डॉ. लोवराज कुमार ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य सत्र में मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एस. के. गांगुली ने अतिथि प्रोफेसर के. डी. पुरोहित, अध्यक्ष, विभा उत्तराखंड और डॉ. ओ. पी. नौटियाल, वैज्ञानिक, यूएसईआरसी, सीएसआईआर-आईआईपी का स्वागत किया तथा अपने उद्घाटन भाषण में प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आईआईएसएफ 2024 तथा इसकी सामाजिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। आगे के सत्रों में प्रोफेसर के.डी. पुरोहित ने विभा (यूके) के इतिहास और इसकी विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन कराया तथा छात्रों को इसकी गतिविधियों से सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. ओ.पी. नौटियाल ने “जिज्ञासा से प्रेरित शिक्षा” की आवश्यकता पर बल दिया। आईआईपी के कई वैज्ञानिकों ने विभिन्न समकालीन वैज्ञानिक विषयों और आईआईपी में किए जा रहे कार्यों में चुनौतियों पर प्रस्तुतियां दीं। इस कार्यक्रम का समन्वयन एस.सी.डी.डी. द्वारा किया गया।

*************

एमजी/केसी/डीवी


(Release ID: 2071903) Visitor Counter : 106


Read this release in: English , Urdu