उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य एजेंसियों ने खरीफ विपणन मौसम (केएमएस) 2024-2025 के दौरान 2 नवंबर तक 85.41 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) धान की खरीद की


केंद्र ने 4 लाख किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 19800 करोड़ रुपये वितरित किए

पंजाब में धान की खरीद जोरों पर, 4132 मिल मालिकों को काम आवंटित किया गया

Posted On: 03 NOV 2024 3:27PM by PIB Delhi

पंजाब की मंडियों में 2 नवंबर 2024 तक कुल 90.69 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से 85.41 लाख मीट्रिक टन राज्य एजेंसियों और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा खरीदा जा चुका है। धान को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320/- रुपये में खरीदा जा रहा है, जैसा कि केन्द्र सरकार ने ग्रेड ‘ए’ धान के लिए तय किया है और चालू खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में अब तक सरकार द्वारा 19800 करोड़ रुपये का धान खरीदा जा चुका है और इससे 4 लाख किसानों को लाभान्वित हुए हैं। इसके अलावा, 4640 मिल मालिकों ने धान की छिलाई के लिए आवेदन किया है और 4132 मिल मालिकों को पंजाब सरकार द्वारा पहले ही काम आवंटित किया जा चुका है।

खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिए धान की खरीद पंजाब में 1 अक्टूबर 2024 से पहले ही शुरू हो चुकी है और पंजाब के किसानों से सुचारू रूप से खरीद के लिए पूरे राज्य में 2927 चिन्हित मंडियां और अस्थायी यार्ड चालू हैं। केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिए धान खरीद का अनुमानित लक्ष्य 185 लाख मीट्रिक टन तय किया है, जो 30 नवम्बर 2024 तक जारी रहेगा।

हालांकि सितंबर में भारी बारिश और धान में नमी की मात्रा अधिक होने की वजह से खरीद थोड़ी देर से शुरू हुई, लेकिन अब यह पटरी पर लौट आई है और पूरे जोरों पर है।

***

एमजी/एआर/आरपी/आईएम/एमबी




(Release ID: 2070442) Visitor Counter : 142


Read this release in: Tamil , English , Urdu