कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग ने विशेष अभियान 4.0 के लिए अभियान प्रगति की समाप्ति की घोषणा की
Posted On:
01 NOV 2024 4:59PM by PIB Delhi
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग ने स्वच्छता विशेष अभियान 4.0 के लिए बड़े उत्साह के साथ पहल की है। अभियान का लक्ष्य 1 अक्टूबर, 2024 तक लंबित वीआईपी संदर्भों, लोक शिकायतों के निपटान, फाइलों की समीक्षा और छंटाई, स्वच्छता जागरूकता पैदा करने के लिए आउटडोर अभियान निर्धारित किए गए थे। विभाग ने काफी प्रगति की है और अपने लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। फाइलों (भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक) की समीक्षा और छंटाई का काम तेजी से किया गया और लक्ष्य पूरे कर लिए गए हैं। विभाग में वीआईपी संदर्भों और लोक शिकायतों के बहुत कम लंबित मामले हैं। विभाग के सभी संस्थानों द्वारा नियमित रूप से सर्वश्रेष्ठ तरीकों को अपनाया गया है और उनकी निगरानी की गई है। स्वच्छता कार्यक्रमों से स्थान रिक्त कराये गये और स्क्रैप के निपटारे से राजस्व अर्जित हुआ है। सफाई के लिए चिन्हित स्थलों की तस्वीरें सफाई के बाद बड़े सुधार को दर्शाती हैं। डेयर/आईसीएआर संस्थानों द्वारा परिसर के अंदर और बाहर तथा बाहरी इलाकों और आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए अधिकतम प्रयास किए गए हैं। डेयर/आईसीएआर ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्वच्छता संवाद और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से पूरे देश में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूकता फैलाई, स्कूली बच्चों को अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, स्वास्थ्य जांच और सम्मान के माध्यम से सफाईमित्रों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का आयोजन किया। सोशल मीडिया और पीआईबी विज्ञप्तियों सहित सभी आंकड़ों को नियमित रूप से स्वच्छता पोर्टल पर अपलोड किया गया है।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एचएन/एसके
(Release ID: 2070215)
Visitor Counter : 27