रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीपीएसयू के प्रदर्शन की समीक्षा की; 1,620 करोड़ रुपये के लाभांश चेक प्राप्त किए
Posted On:
29 OCT 2024 6:01PM by PIB Delhi
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 29 अक्टूबर, 2024 को साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली में रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (डीपीएसयू) के प्रदर्शन की समीक्षा की। उन्होंने डीपीएसयू और स्वदेशीकरण द्वारा नई तकनीक के विकास के महत्व पर जोर दिया और सशस्त्र बलों की तैयारियों में डीपीएसयू की भूमिका की सराहना की।
रक्षा मंत्री ने डीपीएसयू को अनुसंधान और विकास (आर एंड डी), निर्यात और स्वदेशीकरण की दिशा में समर्पित प्रयास और संसाधन लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने उत्पादन क्षमता, उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने और सशस्त्र बलों को समय पर वितरण करने के लिए प्रेरित किया।
श्री राजनाथ सिंह ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के सीएमडी को महारत्न का दर्जा मिलने और भारत का 14वां महारत्न, पीएसयू बनने और डीपीएसयू में प्रथम बनने पर बधाई दी। उन्होंने अन्य डीपीएसयू को भी महारत्न और नवरत्न बनने के लिए प्रोत्साहित किया। सचिव (रक्षा उत्पादन) श्री संजीव कुमार ने मंत्री महोदय को डीपीएसयू के वित्तीय निष्पादन, वर्तमान स्थिति और श्रेणी और अनुसंधान एवं विकास और स्वदेशीकरण आदि के क्षेत्रों में उनके द्वारा किए गए प्रयासों सहित डीपीएसयू के अवलोकन के बारे में जानकारी दी।
अंत में, एचएएल, डीपीएसयू, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बीईएमएल लिमिटेड, भारत डायनामिक्स लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड और गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने रक्षा मंत्री को 1620 करोड़ रुपये की लाभांश राशि के चेक सौंपे।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एचएन/एसके
(Release ID: 2069331)
Visitor Counter : 184