वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना


ऋण सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की गई

Posted On: 29 OCT 2024 3:00PM by PIB Delhi

"इस देश के लाखों आम आदमी और औरतें, जो छोटे-मोटे व्यवसाय चलाते हैं, अर्थव्यवस्था में उनके बड़े योगदान के बावजूद, औपचारिक संस्थागत वित्त के दायरे से लगभग बाहर रह गए हैं। मुद्रा, वंचितों को वित्तपोषित करने का हमारा इनोवेशन है।"

~प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 अप्रैल, 2015 को शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) ने 10 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान करके गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म उद्यमों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महत्वाकांक्षी उद्यमियों को सहायता करने के लिए वित्त मंत्री ने 23 जुलाई, 2024 को केंद्रीय बजट 2024-25 के दौरान ऋण सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने की घोषणा की। यह नई सीमा 24 अक्टूबर, 2024 को प्रभावी हुई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001XAA3.png

इस घोषणा में एक नई ऋण श्रेणी, तरुण प्लस भी पेश की गई है, जो विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जिन्होंने पहले तरुण श्रेणी के तहत ऋण लिया है और उसे सफलतापूर्वक चुकाया है, जिससे उन्हें 10 लाख रुपए से 20 लाख रुपए के बीच ऋण प्राप्त करने की सुविधा मिलती है। इसके अतिरिक्त, माइक्रो यूनिट्स के लिए क्रेडिट गारंटी फंड (सीजीएफएमयू) अब इन बढ़े हुए ऋणों के लिए गारंटी कवरेज प्रदान करेगा, जो भारत में एक मजबूत उद्यमशीलता इको-सिस्टम को पोषित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

 

मुद्रा योजना

मुद्रा,3 यानी माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड, भारत सरकार द्वारा पीएमएमवाई के तहत माइक्रो यूनिट उद्यमों के विकास और पुनर्वित्तपोषण के लिए स्थापित एक वित्तीय संस्था है। पीएमएमवाई का उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचितों को वित्तीय समावेशन और सहायता प्रदान करना है। पीएमएमवाई ने लाखों लोगों के सपनों और आकांक्षाओं के साथ आत्म-सम्मान और स्वतंत्रता की भावना भी दी है।

मुद्रा योजना की आवश्यकता

भारत एक युवा देश है जो जोश और आकांक्षाओं से भरा हुआ है। भारत के विकास के लिए इस अभिनव उत्साह का दोहन करना महत्वपूर्ण है जो देश के आर्थिक इको-सिस्टम में मौजूदा अंतराल के लिए नए युग में समाधान प्रदान कर सकता है। भारत में उद्यमशीलता की अव्यक्त क्षमता का उपयोग करने की आवश्यकता को समझते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की है।

मुद्रा ऋण: श्रेणियां

पीएमएमवाई के अंतर्गत सदस्य ऋणदाता संस्थानों (एमएलआई) जैसे अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी), लघु वित्त बैंक (एसएफबी), गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी), सूक्ष्म वित्त संस्थान (एमएफआई) आदि द्वारा 20 लाख रुपये तक के जमानत मुक्त ऋण दिए जाते हैं। यह ऋण विनिर्माण, व्यापार तथा सेवा क्षेत्रों और कृषि में आय सृजन के लिए दिए जाते हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002HY0W.png

मुद्रा ऋण अब चार श्रेणियों जैसे 'शिशु', 'किशोर' 'तरुण' और 'तरुण प्लस' के तहत प्रदान किए जाएंगे। यह उधारकर्ताओं के विकास के चरण और वित्तपोषण आवश्यकताओं को दर्शाती है:-

  • शिशु: 50,000/- रुपये तक के ऋण मिलते हैं
  • किशोर: 50,000/- रुपये से 5 लाख रुपये तक के ऋण मिलते है
  • तरुण: 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का ऋण शामिल है
  • तरुण प्लस: 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक के ऋण मिलते हैं

 

पीएमएमवाई की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत स्वीकृत और वितरित राशि: [4]

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0039YH9.png

  • महिला उधारकर्ता: शिशु श्रेणी के तहत कुल 1,08,472.51 करोड़ रुपये, किशोर श्रेणी के तहत 1,00,370.49 करोड़ रुपये और तरुण श्रेणी के तहत 13,454.27 करोड़ रुपये वितरित किए गए।
  • अल्पसंख्यक उधारकर्ता: शिशु श्रेणी के तहत 15,759.66 करोड़ रुपये, किशोर श्रेणी के तहत 20,766.3 करोड़ रुपये और तरुण श्रेणी के तहत 8562.27 करोड़ रुपये वितरित किए गए।
  • नए उद्यमी/ खाते:
  • शिशु श्रेणी: 88,49,101 खाते, जिनमें स्वीकृत राशि 29,445.41 करोड़ रुपये और वितरित राशि 28,839.75 करोड़ रुपये है।
  • किशोर श्रेणी: 34,06,239 खाते, जिनमें 62,290.58 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए और 60,407.02 करोड़ रुपये वितरित किए गए।
  • तरुण श्रेणी: 7,57,456 खाते, जिनमें 70,294.35 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए और 68,861.13 करोड़ रुपये वितरित किए गए।
  • विशिष्ट उधारकर्ता (8 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2024 तक):
  • शिशु श्रेणी के तहत 44,891.82 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।
  • किशोर श्रेणी के तहत 24,575.57 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।
  • तरुण श्रेणी के तहत 19,120.58 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004J6WB.png

मुद्रा कार्ड

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005WOZ6.png

मुद्रा कार्ड[5] एक नवीन ऋण उत्पाद है, जिसमें उधारकर्ता बिना किसी परेशानी के अपनी सुविधानुसार ऋण प्राप्त कर सकता है। इसमें उधारकर्ता को ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में कार्यशील पूंजी व्यवस्था की सुविधा मिलती है। चूंकि मुद्रा कार्ड एक रुपे डेबिट कार्ड है, इसलिए इसका उपयोग एटीएम या बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट से नकदी निकालने या पॉइंट ऑफ़ सेल (पीओएस) मशीन का उपयोग करके खरीदारी करने के लिए किया जा सकता है। जब भी अधिशेष नकदी उपलब्ध हो, तो इसमें राशि चुकाने की सुविधा भी है, जिससे ब्याज लागत कम हो जाती है।

मुद्रा ऐप- मुद्रा मित्र

मुद्रा मित्र गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल एप स्टोर में उपलब्ध एक मोबाइल फ़ोन एप्लिकेशन है जो ‘माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड (एमयूडीआरए-मुद्रा)’ और इसके विभिन्न उत्पादों/योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यह ऋण चाहने वाले को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत मुद्रा ऋण प्राप्त करने के लिए बैंकर से संपर्क करने में मार्गदर्शन करेगा। उपयोगकर्ता इस ऐप में नमूना ऋण आवेदन फ़ॉर्म सहित उपयोगी ऋण संबंधी सामग्री भी प्राप्त कर सकते हैं।

योजना के कार्यान्वयन में सुधार के लिए उठाए गए कदम:[6]

  • ऋण आवेदन जमा करने में सहायता प्रदान करना
  • PSBloansin59minutes और उद्यमीमित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान
  • हितधारकों के बीच योजना के बारे में जानकारी बढ़ाने के लिए गहन प्रचार अभियान
  • आवेदन पत्रों का सरलीकरण
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में मुद्रा नोडल अधिकारियों का नामांकन
  • पीएमएमवाई के संबंध में पीएसबी के प्रदर्शन की समय-समय पर निगरानी
  • सभी पात्र उधारकर्ताओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत 12 महीने की अवधि के लिए दिए गए शिशु ऋणों के शीघ्र पुनर्भुगतान पर 2 प्रतिशत की ब्याज सहायता।
  • आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 14.05.2020 को घोषित इस योजना को एक अभूतपूर्व स्थिति के लिए एक विशिष्ट राहत के रूप में तैयार किया गया है और इसका उद्देश्य ऋण की लागत को कम करके ‘पिरामिड के निचले हिस्से’ में उधारकर्ताओं के लिए वित्तीय तनाव को कम करना है।

निष्कर्ष

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) ने भारत में उद्यमिता के परिदृश्य को बुनियादी तौर पर बदल दिया है, जिससे वित्तीय समावेशन में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करके, इस योजना ने अनगिनत नए उद्यमियों को अपने व्यावसायिक विचारों को साकार करने में सक्षम बनाया है। पिछले कुछ वर्षों में, इस योजना ने महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदायों को भी सशक्त बनाया है, आर्थिक उत्थान के अवसर पैदा किए हैं और अधिक समावेशी विकास के माहौल को बढ़ावा दिया है। जैसे-जैसे ऋण सीमा 20 लाख तक बढ़ रही है, पीएमएमवाई छोटे व्यवसायों को पोषित करने और अधिक न्यायसंगत तथा समृद्ध भविष्य की ओर देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखे हुए है।

संदर्भ:

• प्रेस विज्ञप्ति: पत्र सूचना कार्यालय

https://www.mudra.org.in/ (दस्तावेज कॉफी टेबल मुद्रा)

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2068019

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2041903

https://www.mudra.org.in/offerings

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1783537

https://x.com/pibvijayawada/status/1850144636548866323/photo/2

https://www.mudra.org.in/

https://www.mudra.org.in/Home/PMMYPerformance (पीएमएमवाई समग्र प्रदर्शन)

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/specificdocs/documents/2024/oct/doc20241025423001.pdf (कार्यान्वयन की घोषणा)

पीडीएफ में देखने के लिए यहां क्लिक करें

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एके/एचएन/एसके/एसके




(Release ID: 2069230) Visitor Counter : 230


Read this release in: English , Urdu , Tamil