इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आस्क अवर एक्सपर्ट्स: सवाल आपके जवाब हमारे


विशेषज्ञों ने ‘आस्क अवर एक्सपर्ट्स' कार्यक्रम के दूसरे एपिसोड में साइबर सुरक्षा की जरूरतों पर प्रकाश डाला, जो नागरिकों को ऑनलाइन खतरों से निपटने के लिए सुझाव और अंतर्दृष्टि देते हैं

Posted On: 26 OCT 2024 6:55PM by PIB Delhi

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के अंतर्गत राष्ट्रीय -गवर्नेंस डिवीजन (एनईजीडी) ने 25 अक्टूबर, 2024 को अपनी विशेष लाइव श्रृंखला 'आस्क अवर एक्सपर्ट्स' के दूसरे एपिसोड की मेजबानी की। इस एपिसोड ने साइबर सुरक्षा की जरूरतों पर प्रकाश डाला।

 

 

आस्क अवर एक्सपर्ट्स' का दूसरा एपिसोड साइबर सुरक्षा पर केंद्रित रहा

दूसरा एपिसोड साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण विषय पर केंद्रित रहा, जो उपकरणों, सेवाओं, तेजी से जुड़ती दुनिया और निजी जानकारी को अनधिकृत पहुंच से सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण है। इसमें साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के प्रति विस्तृत समझ के बीच नागरिकों की डिजिटल संपत्तियों की सुरक्षा और एक सुरक्षित, संरक्षित डिजिटल वातावरण सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।

विशेषज्ञों ने एक व्यावहारिक और विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें साइबर-सुरक्षित प्रथाओं को बेहतर करने और साइबर स्वच्छता के प्रचार की त्वरित आवश्यकता पर एक क्रियाशील चर्चा हुई। उन्होंने ऑनलाइन रहने और इंटरनेट पर काम करने के दौरान सुरक्षित रहने पर बहुमूल्य सुझाव साझा किए। दर्शकों को साइबर सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में सरकारी एजेंसियों की ओर से की गई नवीनतम प्रगति के बारे में भी जानकारी मिली, साथ ही प्रत्येक नागरिक को बढ़ती धोखाधड़ी और घोटालों से खुद को बचाने के लिए महत्वपूर्ण सलाह भी मिली।

इस सत्र में जबरदस्त भागीदारी देखी गई, जिसमें देश भर से सैकड़ों नागरिक लाइव कार्यक्रम में जुड़े। दर्शकों ने विशेषज्ञों के साथ बातचीत की और ऑनलाइन सुरक्षा को नियंत्रित करने वाले नियमों और अधिनियमों सहित साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में प्रश्न पूछे।

पूरा एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें: https://www.youtube.com/live/WaZ9jAxzu2I

डिजिटल इंडिया यूट्यूब चैनल: https://www.youtube.com/@DigitalIndiaofficial

छः सक्रिय प्रतिभागियों को डिजिटल इंडिया क्वेश्चन निन्जा के रूप में सम्मानित किया गया

उनके विचारशील और प्रासंगिक प्रश्नों को मान्यता देने के लिए, छः सक्रिय प्रतिभागियों को डिजिटल इंडिया क्वेश्चन निन्जा के रूप में सम्मानित किया गया, और उन्हें उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। इस श्रृंखला का उद्देश्य डिजिटल इंडिया पहल के अंतर्गत प्रमुख परियोजनाओं से परदा उठाना है, जिससे लोगों को इन परिवर्तनकारी कार्यक्रमों की देख-रेख करने वाले विशेषज्ञों को सीधे सुनने का मौका मिले।

दिलचस्प बात यह है कि प्रतिभागियों को सत्र के दौरान रोचक और प्रासंगिक प्रश्नों के लिए विशेष डिजिटल इंडिया गिफ्ट हैंपर्स जीतने का भी मौका मिला।

डिजिटल इंडिया पहल पर प्रश्नों के उत्तरों के लिए कार्यक्रम

'आस्क अवर एक्सपर्ट्स' डिजिटल इंडिया के यूट्यूब चैनल (www.youtube.com/@DigitalIndiaofficial) पर स्ट्रीम किया जाने वाला एक अनूठा साप्ताहिक लाइव कार्यक्रम है। यह साप्ताहिक लाइव कार्यक्रम नागरिकों के साथ जुड़ने को प्रचारित करने के लिए तैयार किया गया है। यह पहल सरकारी अधिकारियों और विषय वस्तु विशेषज्ञों के साथ सीधे बातचीत के लिए एक मंच प्रदान करती है, जिसमें नागरिकों को विभिन्न डिजिटल इंडिया से जुड़ी पहलों से जुड़े प्रश्न पूछने और प्रश्नों का समाधान करने का अवसर मिलता है।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/एमएम


(Release ID: 2068548) Visitor Counter : 100


Read this release in: English , Urdu