संघ लोक सेवा आयोग
सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2023
Posted On:
25 OCT 2024 8:02PM by PIB Delhi
सिविल सेवा परीक्षा, 2023 का परिणाम, दिनांक 16.04.2024 के प्रेस नोट द्वारा घोषित किया गया था, जिसमें 1143 रिक्तियों के लिए, भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और कुछ अन्य केन्द्रीय सेवा के समूह ‘क’ तथा समूह ‘ख’ में नियुक्ति हेतु योग्यताक्रम में 1016 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई थी।
उक्त प्रेस नोट में यह भी सूचित किया गया था कि आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा नियमावली के नियम 20 (4) और 20 (5) के अनुसार संबंधित श्रेणियों के तहत अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के नीचे योग्यताक्रम में एक समेकित आरक्षित सूची भी तैयार की गई है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा की गई मांग के अनुसार, शेष पदों को भरने के लिए आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के आधार पर अब 120 उम्मीदवारों की अनुशंसा की है, जिसमें सामान्य वर्ग के 88, इ.डब्ल्यू.एस. के 05, अ.पि.व. के 23, अ.जा. के 03 और अ.ज.जा. का 01 उम्मीदवार शामिल है। उक्त अनुशंसित उम्मीदवारों को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा सीधे ही सूचित किया जाएगा।
30 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है।
इन 120 उम्मीदवारों की सूची संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http//www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है ।
Click here to download Result
******
NKR/AG/KS
(Release ID: 2068245)
Visitor Counter : 271