विधि एवं न्याय मंत्रालय
विधायी विभाग ने ब्लैक स्पॉट पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया
Posted On:
21 OCT 2024 8:25PM by PIB Delhi
विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पहलों के तहत, विशेष अभियान 4.0 के दौरान, 20 अक्टूबर, 2024 को विधायी विभाग ने पूर्वी दिल्ली के गाज़ीपुर चौराहा, एक ब्लैक स्पॉट, पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस स्थान को विभाग ने स्वच्छता अभियान के लिए चिह्नित किया था, ताकि स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश फैलाया जा सके। श्रमदान के कार्यक्रम का नेतृत्व विधायी विभाग के सचिव डॉ. राजीव मणि और विधायी विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, श्री उदय कुमार, अतिरिक्त सचिव, श्री आर. के. पटनायक, संयुक्त सचिव और एलसी/नोडल अधिकारी, डॉ. के. वी. कुमार, संयुक्त सचिव और एलसी और श्री ध्रुव कुमार सिंह, सीसीए के साथ-साथ विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों और संबद्ध कार्यालयों और कानूनी मामलों के विभाग ने किया। इस अवसर पर, सचिव (विधायी विभाग) ने सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता किट, टी-शर्ट और कैप वितरित की और इस अभियान के महत्व, समाज और राष्ट्र को होने वाले समग्र लाभ पर जोर दिया।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/जीके
(Release ID: 2066932)
Visitor Counter : 90