कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 10वें दौर, 9वें और 8वें दौर के दूसरे प्रयास के लिए नीलामी शुरू की

Posted On: 21 OCT 2024 6:42PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय के नामित प्राधिकरण ने आज वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 10वें दौर, 9 वें और 8 वें दौर के दूसरे प्रयास के लिए नीलीमी शुरू कर दी है। यह दौर 21 जून, 2024 को शुरू किया गया था और संभावित बोलीदाताओं को पर्याप्त समय देने के लिए बोली जमा करने की तिथि दो बार बढ़ाई गई थी।

ऑनलाइन बोलियों को डिक्रिप्ट किया गया और बोलीदाताओं की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक रूप से शुरू किया गया है। इसके बाद, बोलीदाताओं की उपस्थिति में ऑफ़लाइन बोली दस्तावेजों वाले सीलबंद लिफाफे भी खोले गए। बोलीदाताओं के लिए पूरी प्रक्रिया स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई। इस दौर के तहत, कुल 45 बोलियाँ ऑनलाइन प्राप्त हुई हैं, हालाँकि, केवल 44 बोलियाँ भौतिक रूप में प्राप्त हुई हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001CSXQ.jpg

10वें दौर में पेश की गई 61 कोयला खदानों में से 16 कोयला खदानों के लिए कुल 43 बोलियाँ प्राप्त हुईं। जबकि, 9वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत पेश की गई 5 खदानों के लिए केवल 1 बोली प्राप्त हुई और 8वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत पेश की गई 1 खदान के लिए कोई बोली प्राप्त नहीं हुई।

खदान-वार प्राप्त बोलियों की सूची नीचे संलग्न है:

 

क्रम सं.

कोयला खदान का नाम

गोल

बोलियों की संख्या (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों)

कोयला खदान का प्रकार

1

बार्टाप

10 वां राउंड

3

नॉन कोकिंग

2

भटगांव II एक्सटेंशन (बोझा)

10 वां राउंड

1

नॉन कोकिंग

3

बिचारपुर दक्षिण

10 वां राउंड

1

नॉन कोकिंग

4

बुंडू

10 वां राउंड

2

नॉन कोकिंग

5

गारे पाल्मा IV/5

10 वां राउंड

5

नॉन कोकिंग

6

गवा पूर्व

10 वां राउंड

2

नॉन कोकिंग

7

केरंडारी बीसी उत्तर

10 वां राउंड

6

नॉन कोकिंग

8

मरवाटोला दक्षिण

10 वां राउंड

3

नॉन कोकिंग

9

न्यू पत्रापाड़ा दक्षिण

10 वां राउंड

2

नॉन कोकिंग

10

सराय पूर्व (दक्षिण)

10 वां राउंड

2

नॉन कोकिंग

11

सेंदुरी

10 वां राउंड

1

नॉन कोकिंग

12

टांडसी III और टांडसी III एक्सटेंशन

10 वां राउंड

1

कोकिंग

१३

तंगारडीही उत्तर

10 वां राउंड

1

नॉन कोकिंग

14

उलिया गम्हारडीह

10 वां राउंड

11

नॉन कोकिंग

15

उस्ताली उत्तर

10 वां राउंड

1

नॉन कोकिंग

16

बैसी के पश्चिम में

10 वां राउंड

1

नॉन कोकिंग

17

बादाम उत्तर

दूसरा प्रयास-9 वां राउंड

1

कोकिंग

 

नीलामी प्रक्रिया में कुल 31 कंपनियों ने अपनी बोलियाँ पेश की हैं। वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी में पहली बार 10 से अधिक नई कंपनियों ने भाग लिया है। सूची नीचे प्रस्तुत है:

क्र.सं.

बोली लगाने वाले का नाम

प्रस्तुत बोलियों की संख्या

1

एसीसी लिमिटेड

1

2

अदास माइनिंग एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड

2

3

एएमआर इंडिया लिमिटेड

1

4

अस्तविनायक टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड

1

5

ऑरो कोल प्राइवेट लिमिटेड

1

6

बारबारिक प्रोजेक्ट लिमिटेड

1

7

डीएनए मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड

1

8

इंड सिनर्जी लिमिटेड

2

9

जय अम्बे रोडलाइन्स प्राइवेट लिमिटेड

1

10

झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कंपनी लिमिटेड

1

11

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड

1

12

जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड

1

१३

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड

1

14

लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड

2

15

माइनवेयर एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड

1

16

एनएलसी इंडिया लिमिटेड

3

17

एनएमडीसी लिमिटेड

1

18

एनआरएसकेएस माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड

1

19

एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड

2

20

ओडिशा कोल एंड पावर लिमिटेड

2

21

उड़ीसा अलॉय स्टील प्राइवेट लिमिटेड

1

22

प्रा नूरवी कोल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

1

23

रायगढ़ नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड

1

24

सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड.

2

25

श्रीजी नुरावी कोल माइनिंग एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड

2

26

सिंघल एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड

2

27

एसएम स्टील्स एंड पॉवर लिमिटेड

3

28

एसएमएस लिमिटेड

1

29

सनफ्लैग आयरन एंड स्टील लिमिटेड

1

30

थ्रीवेनी अर्थमूवर्स प्राइवेट लिमिटेड

1

३१

यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड

2

कुल

44

 

बोलियों का मूल्यांकन एक बहु-विषयक तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा और तकनीकी रूप से योग्य बोलीदाताओं को एमएसटीसी पोर्टल पर आयोजित की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक नीलामी में भाग लेने के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।

*****

एमजी/ आरपीएम / केसी/ केजे


(Release ID: 2066868) Visitor Counter : 135


Read this release in: Telugu , English , Urdu