कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कर्मयोगी सप्ताह


राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह: मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत सिविल सेवाओं के लिए क्षमता निर्माण का एक नया युग

कल के इंडिक डे वेबिनार सीरीज के वक्ता

Posted On: 20 OCT 2024 6:18PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 19 अक्टूबर, 2024 को मिशन कर्मयोगी पहल के अंतर्गत सिविल सेवा क्षमता निर्माण में एक नया अध्याय जोड़ते हुए राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह (एनएलडब्ल्यू) का उद्घाटन किया।

इस अभूतपूर्व प्रयास का लक्ष्य सिविल सेवकों के बीच निरंतर कौशल वृद्धि और आजीवन सीखने को बढ़ावा देना है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी क्षमताएं देश के उभरते लक्ष्यों के साथ मिलती हों।

राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह में 21 अक्टूबर, 2024 को इंडिक डे वेबिनार सीरीज को प्रस्तुत किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट वक्ता भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस), सभ्यतागत विकास और डिजिटल बुनियादी ढांचे पर अंतर्दृष्टि साझा करेंगे, जो पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक नवाचार के सम्मिलन के ऊपर समृद्ध समझ प्रदान करेगी।

दिन की मुख्य झलकियाँ:

श्री डेविड फ्रॉली: वैदिक स्कॉलर श्री फ्रॉली व्यक्तिगत और सामाजिक उत्कृष्टता के मार्ग में कर्मयोगी दर्शन और निस्वार्थ कर्म पर इसके प्रभाव पर के बारे में चर्चा करेंगे।

श्री राघव कृष्ण: श्री कृष्ण भारतीय ज्ञान परंपराओं के महत्व और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बहु-क्षेत्रीय दृष्टिकोण की आवश्यकताओं पर चर्चा करेंगे।

श्री अमृतांशु पांडेय: इतिहासकार श्री पांडेय भारत की सभ्यतागत विरासत और भविष्य के मार्ग को आकार देने में संस्कृत और संस्कृति के स्थायी प्रभावों के बारे में चर्चा करेंगे।

श्री नंदन नीलेकणि और श्री शंकर मारुवाड़ा: श्री नीलेकणि और श्री मारुवाड़ा जैसे तकनीकी नवप्रवर्तक भारत के डिजिटल सार्वजनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और आगामी विकास और सशक्तिकरण के अवसरों पर चर्चा करेंगे।

वेबिनारों की यह सीरीज मिशन कर्मयोगी के व्यापक विषयवस्तु को रेखांकित करेगी, जो भारत के अतीत के ज्ञान को उसकी भविष्य की आकांक्षाओं से जोड़ेगी।

विवरण और समय इस प्रकार है:

A group of people with textDescription automatically generated

*******

एमजी/आरपीएम/केसी/एमएम/डीके


(Release ID: 2066557) Visitor Counter : 300


Read this release in: English , Urdu , Punjabi