लोकसभा सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की 149वीं बैठक संपन्न


लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने साझा वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के उद्देश्य से वैश्विक संवाद में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला

श्री बिरला ने विश्व के विभिन्न देशों के संसद सदस्यों के साथ व्यापक द्विपक्षीय बैठकें कीं

जमैका आईपीयू का 181वां सदस्य बना

आईपीयू का 150वां सम्मेलन 5-9 अप्रैल, 2025 तक ताशकंद में आयोजित किया जाएगा

Posted On: 18 OCT 2024 7:24PM by PIB Delhi

जिनेवा में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक आयोजित 149वें अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल (आईपीडी) का नेतृत्व किया।

प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश, सांसद श्री भर्तृहरि महताब, सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर, सांसद श्री राजीव शुक्ला, सांसद श्री विष्णु दयाल राम, सांसद श्रीमती अपराजिता सारंगी, सांसद डॉ सस्मित पात्रा, सांसद ममता माेहंता सहित लोकसभा के महासचिव श्री उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा के महासचिव श्री पीसी मोदी शामिल रहे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001GMYV.jpg


आईपीयू के 149वें सम्मेलन में भाग लेने के लिए लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला 13 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा पहुंचे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002TG9T.jpg


लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला 14 अक्टूबर, 2024 को आईपीयू के 149वें सम्मेलन में भाग लेते हुए।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003NUFN.jpg
14 अक्टूबर 2024 को लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के साथ राज्यसभा सांसद श्री राजीव शुक्ला अंतर-संसदीय संघ महासभा 2024 में भाग लेते हुए


https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004O3QF.jpg
लोकसभा सांसद श्रीमती अपराजिता सारंगी 14 अक्टूबर 2024 को जिनेवा में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश के साथ अंतर-संसदीय संघ की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाग लेते हुए।


'अधिक शांतिपूर्ण और टिकाऊ भविष्य के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग' विषय पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री बिरला ने बहुपक्षवाद के प्रति भारत की प्रतिबद्धता और साझा वैश्विक चुनौतियों को आगे बढ़ाने में संसदीय संवाद के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने समावेशी विकास प्राप्त करने के लिए संसदों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की वकालत करते हुए विज्ञान और प्रौद्योगिकी से प्राप्त लाभों के समान वितरण की आवश्यकता पर जोर दिया। श्री बिरला ने सुदृढ़ और मजबूत भविष्य के निर्माण के लिए तकनीकी प्रगति और नवीन दृष्टिकोण के अभिसरण को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन न केवल भारत की संसदीय कूटनीति की ताकत को रेखांकित करता है, बल्कि साझा वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के उद्देश्य से वैश्विक संवाद में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित करता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005E9KY.jpg


लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 14 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की 149वीं सभा को 'अधिक शांतिपूर्ण और टिकाऊ भविष्य के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग' विषय पर संबोधित किया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00689RP.jpg

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 14 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की 149वीं सभा को 'अधिक शांतिपूर्ण और टिकाऊ भविष्य के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग' विषय पर संबोधित किया



जलवायु परिवर्तन पर बोलते हुए श्री बिरला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई 'वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड' पहल का उल्लेख किया। उन्होंने भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि और जलवायु से संबंधित मुद्दों के समाधान के उद्देश्य से किए गए विभिन्न उपक्रमों के बारे में विचार रखे। स्टार्ट-अप इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से नवाचार के लिए भारत के सहयोग पर प्रकाश डालते हुए श्री बिरला ने वैश्विक स्तर पर तीसरे सबसे बड़े स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में भारत की स्थिति का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि 118 यूनिकॉर्न और 355 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के मूल्यांकन के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप देश बन गया है। सार्वजनिक सेवाओं की डिलीवरी के लिए भारत द्वारा प्रौद्योगिकी के अभूतपूर्व उपयोग का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे जन धन की जेएएम ट्रिनिटी के माध्यम से वित्तीय सेवाओं का डिजिटलीकरण और वित्तीय समावेशन किया गया। 314 लोक कल्याण योजनाओं के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी-डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 2 ट्रिलियन 495 बिलियन रुपये वित्तीय लाभ हस्तांतरित किया गया था। इससे शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हुई।

उन्होंने नागरिकों के डेटा की सुरक्षा और प्रौद्योगिकी का जिम्मेदारी के साथ उपयोग सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत नियामक ढांचे का आह्वान किया। श्री बिरला ने प्रौद्योगिकी और पर्यावरण से संबंधित भारत के हालिया विधायी प्रयासों का उल्लेख करते हुए डिजिटल संसद जैसी प्रगति को प्रदर्शित किया, जिसने शासन में दक्षता और पारदर्शिता को बढ़ाया है।
 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image007BB43.jpg

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 14 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की 149वीं सभा को 'अधिक शांतिपूर्ण और टिकाऊ भविष्य के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग' विषय पर संबोधित किया


श्री बिरला ने ओमान, अल्जीरिया, सेशेल्स, नेपाल, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड, आर्मेनिया और मालदीव आदि जैसे अन्य देशों की संसदों के अपने समकक्षों के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें कीं। उन्होंने जिनेवा में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित किया।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन के दौरान विभिन्न समिति बैठकों और सत्रों में शामिल हुआ।
सम्मेलन में 'वैश्विक शांति, न्याय और स्थिरता के लिए बहुपक्षवाद की सिफारिश करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव की तत्काल याचिका पर सांसदों की प्रतिक्रिया' शीर्षक से आपातकालीन विषय पर एक प्रस्ताव अपनाया गया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image008V318.jpg

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 14 अक्टूबर 2024 को 149वीं आईपीयू असेंबली के मौके पर ओमान राज्य परिषद की सलाहकार सभा के स्पीकर महामहिम खालिद अल मवाली के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image009ZKSY.jpg

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 14 अक्टूबर 2024 को 149वीं आईपीयू असेंबली के मौके पर ओमान राज्य परिषद की सलाहकार सभा के स्पीकर महामहिम खालिद अल मवाली के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image010PQK6.jpg
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 14 अक्टूबर, 2024 को 149वीं आईपीयू असेंबली के मौके पर सेशेल्स नैशनल असेंबली के स्पीकर महामहिम श्री रोजर मैनसिएन से मुलाकात की।


 

उल्लेखनीय है कि आईपीयू की चार स्थायी समितियों - शांति और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा, सतत विकास, लोकतंत्र और मानवाधिकार और संयुक्त राष्ट्र मामलों को संबोधित करने वाली रिपोर्टों को भी अपनाया गया। आईपीडी के सदस्यों ने इन रिपोर्टों से जुड़ी चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया।

आईपीयू की भारतीय उम्मीदवारों की गवर्निंग काउंसिल-सांसद श्रीमती बिजुली कलिता मेधी (विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर कार्य समूह), सांसद डॉ. लता वानखेड़े, (आईपीयू आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद पर उच्च स्तरीय सलाहकार समूह) और सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर (संयुक्त राष्ट्र मामलों पर आईपीयू स्थायी समिति) द्वारा अनुमोदन विशेष रूप से सराहनीय था-जिन्हें एशिया-प्रशांत समूह द्वारा समर्थन दिया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image011RTKD.jpg

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 14 अक्टूबर, 2024 को 149वीं आईपीयू असेंबली के मौके पर सेशेल्स नैशनल असेंबली के स्पीकर महामहिम श्री रोजर मैनसिएन से मुलाकात की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image012Q7EV.jpg

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 14 अक्टूबर, 2024 को 149वीं आईपीयू असेंबली के मौके पर नामीबिया के नैशनल असेंबली के स्पीकर महामहिम पीटर काटजाविवी से मुलाकात की।

 

सांसद डॉ. सस्मित पात्रा द्वारा तैयार किए गए मसौदे 'लोकतंत्र, मानवाधिकार और कानून के शासन पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव' को रेखांकित करने वाले प्रस्ताव को आईपीयू द्वारा अपनाया गया। डॉ. पात्रा को 'अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय अंगीकरण (गोद लेने) के पीड़ितों को पहचानने और उनका सहयोग करने के साथ ही इस प्रथा को रोकने के लिए उपाय करने' पर आगामी प्रस्ताव के लिए तीन प्रतिवेदकों में से एक के रूप में सेवा करने के लिए भी चुना गया। इस प्रस्ताव पर 150वीं आईपीयू असेंबली में चर्चा की जाएगी, साथ ही 151वीं असेंबली के लिए एक प्रस्तुति निर्धारित की जाएगी।

आईपीयू कार्यकारी समिति की उपाध्यक्ष और सांसद श्रीमती अपराजित सारंगी ने कार्यकारी समिति के सत्रों में भाग लिया। उन्होंने आईपीयू कानूनों और नियमों में संशोधन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की नैतिकता पर एक चार्टर और क्रेमर-पासी पुरस्कार को नियंत्रित करने वाले नियमों में संशोधन का समर्थन किया।

सांसद श्री भर्तृहरि महताब ने शांति और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर आईपीयू स्थायी समिति के ब्यूरो की बैठक में भाग लिया। यहां उन्होंने वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए वर्तमान चुनौतियों पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया।

सांसद श्री विष्णु दयाल राम ने सतत विकास पर आईपीयू की स्थायी समिति की ब्यूरो बैठक के दौरान सतत विकास में भारत की हालिया गतिविधियों का अवलोकन प्रस्तुत किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0135VJJ.jpg
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 14 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की 149वीं सभा के दौरान भूटान नैशनल असेंबली के स्पीकर माननीय श्री लुंगटेन दोरजी से मुलाकात की।


 

सांसद श्रीमती ममता मोहंता ने महिला सांसदों के फोरम और आईपीयू गवर्निंग काउंसिल की बैठकों में भाग लिया। सांसद श्री राजीव शुक्ला ने सतत विकास प्राप्त करने के लिए व्यावहारिक उपकरणों पर आयोजित कार्यशाला में भाग लिया। साथ ही लोकतांत्रिक पिछड़ेपन के खिलाफ बचाव के रूप में संसदीय विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए संसदों के समर्थन के लिए सामान्य सिद्धांतों पर एक पैनल चर्चा में भी उपस्थिति दर्ज कराई।

लोकसभा महासचिव ने 16 अक्टूबर 2024 को एसोसिएशन ऑफ सेक्रेटरी जनरल ऑफ पार्लियामेंट (एएसजीपी) की बैठक में प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image014J2JE.jpg

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला 14 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा में भारतीय प्रवासी सदस्यों को संबोधित करते हुए

 

भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए श्री बिरला ने उनके कौशल, प्रतिभा और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। श्री बिरला ने भारतीय प्रवासियों के कौशल, प्रतिभा और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि वे देश के ब्रांड एंबेसडर हैं और वे जिस देश में भी रहते हैं, वहां पारिवारिक संबंधों और सद्भाव को बढ़ावा देते हैं । श्री बिरला ने यह भी कहा कि विविधता और समावेशिता ही भारतीय समुदाय की विशेषता है । उन्होंने वैश्विक चुनौतियों के समाधान में भारत द्वारा निभाई जा रही अग्रणी भूमिका का उल्लेख करते हुए इस आत्मविश्वास का श्रेय सशक्त नेतृत्व तथा भारतवासियों और प्रवासियों की शक्ति और सामर्थ्य को दिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image015X7SQ.jpg
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला 14 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा में भारतीय प्रवासी सदस्यों को संबोधित करते हुए


 

उन्होंने कहा कि भारत-स्विस सहयोग व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और पर्यावरण सहित क्षेत्रों में फला-फूला है। भारत और स्विट्जरलैंड के बीच आर्थिक संबंधों पर श्री बिरला ने कहा कि भारत और स्विट्जरलैंड सहित ईएफटीए देशों के बीच व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर पारस्परिक आर्थिक विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image016HOBN.jpg
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला 14 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा में भारतीय प्रवासी सदस्यों को संबोधित करते हुए

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image017SPNE.jpg

14 अक्टूबर 2024 को 149वीं आईपीयू असेंबली के मौके पर ओमान राज्य परिषद की सलाहकार सभा के स्पीकर महामहिम खालिद अल मवाली के साथ लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला।
 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image018FWGB.jpg

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 15 अक्टूबर 2024 को अंतर संसदीय संघ की 149वीं सभा के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि सभा के स्पीकर महामहिम श्री मिल्टन डिक से मुलाकात की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image019V49W.jpg
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 15 अक्टूबर 2024 को अंतर संसदीय संघ की 149वीं सभा के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि सभा के स्पीकर महामहिम श्री मिल्टन डिक से मुलाकात की।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image020JWWW.jpg
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 15 अक्टूबर 2024 को अंतर संसदीय संघ की 149वीं सभा के मौके पर जिम्बाब्वे की नैशनल असेंबली के स्पीकर महामहिम श्री जैकब मुडेंडा से मुलाकात की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0218S9F.jpg
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 15 अक्टूबर 2024 को अंतर संसदीय संघ की 149वीं सभा के मौके पर जिम्बाब्वे की नैशनल असेंबली के स्पीकर महामहिम श्री जैकब मुडेंडा से मुलाकात की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0228V38.jpg
जिनेवा में आयोजित 149वीं अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) सभा के मौके पर लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 15 अक्टूबर, 2024 को आईपीयू की अध्यक्ष महामहिम सुश्री तुलिया एक्सन से मुलाकात की।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0231V8F.jpg
सुश्री तुलिया एक्सन के साथ लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0242TY9.jpg
लोकसभा अध्यक्ष ने 15 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा में आईपीयू की 149वीं असेंबली के मौके पर स्विट्जरलैंड की राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष महामहिम श्री एरिक नुस्बाउमर से मुलाकात की।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image025T1EM.jpg
लोकसभा अध्यक्ष ने 15 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा में आईपीयू की 149वीं असेंबली के मौके पर स्विट्जरलैंड की राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष महामहिम श्री एरिक नुस्बाउमर से मुलाकात की।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image026KUTD.jpg
लोकसभा अध्यक्ष ने 15 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा में आईपीयू की 149वीं असेंबली के मौके पर स्विट्जरलैंड की राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष महामहिम श्री एरिक नुस्बाउमर से मुलाकात की।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0273KLI.jpg
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 15 अक्टूबर 2024 को जिनेवा में आईपीयू की 149वीं सभा के मौके पर थाईलैंड की सीनेट के अध्यक्ष महामहिम श्री मोंगकोल सुरसज्जा से मुलाकात की।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image028UC3H.jpg

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 15 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा में 149वीं आईपीयू असेंबली में आर्मेनिया की नैशनल असेंबली के अध्यक्ष महामहिम श्री एलन सिमोनियन से मुलाकात की।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image029EOPQ.jpg

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 15 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा में 149वीं आईपीयू असेंबली के मौके पर मालदीव की पीपल्स मजलिस के अध्यक्ष महामहिम श्री अब्दुल रहीम अब्दुल्ला से मुलाकात की।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image030FBFU.jpg
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 15 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा में 149वीं आईपीयू असेंबली के मौके पर मालदीव की पीपल्स मजलिस के अध्यक्ष महामहिम श्री अब्दुल रहीम अब्दुल्ला से मुलाकात की।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0317ZBW.jpg
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 15 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा में आईपीयू की 149वीं असेंबली के मौके पर नेपाल की नैशनल असेंबली के अध्यक्ष महामहिम श्री नारायण प्रसाद दहल से मुलाकात की।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image032U72L.jpg
आईपीयू की 149वीं सभा के तहत अपनी यात्रा के दौरान 16 अक्टूबर, 2024 को लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने जिनेवा में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image033X9RC.jpg
आईपीयू की 149वीं सभा के तहत अपनी यात्रा के दौरान 16 अक्टूबर, 2024 को लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने जिनेवा में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image034AUX3.jpg
17 अक्टूबर, 2024 को 149वीं सभा के समापन दिवस पर आईपीयू की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाग लेते हुए लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0355VW0.jpg
16 और 17 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा में आईपीयू की 149वीं सभा के मौके पर नैशनल पीपुल्स असेंबली के अध्यक्ष महामहिम श्री इब्राहिम बौघली के साथ बातचीत करते हुए लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/11111111111KLH5.jpg
16 और 17 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा में आईपीयू की 149वीं सभा के मौके पर नैशनल पीपुल्स असेंबली के अध्यक्ष महामहिम श्री इब्राहिम बौघली के साथ बातचीत और मुलाकात करते हुए लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला।


 

आईपीयू में 180 सदस्य संसद और 15 सहयोगी सदस्य हैं। सदस्यों में चीन, भारत और इंडोनेशिया जैसे बड़े देशों के संसदों के साथ-साथ काबो वर्डे, सैन मैरिनो और पलाऊ जैसे छोटे देश शामिल हैं।

सम्मेलन के दौरान जमैका आईपीयू का 181वां सदस्य बना। अगली असेंबली की मेजबानी उज्बेकिस्तान द्वारा की जाएगी। 5-9 अप्रैल, 2025 को ताशकंद में होने वाली 150वीं असेंबली में आईपीयू के सभी सदस्य संसदों को आमंत्रित किया गया है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/आरकेजे


(Release ID: 2066282) Visitor Counter : 305


Read this release in: English , Urdu , Marathi