संघ लोक सेवा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

यूपीएससी ने ईएसई 2025 के लिए 18 अक्टूबर से 22 नवंबर 2024 तक नई एप्लिकेशन विंडो खोलने का निर्णय लिया


यूपीएससी ने उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए ईएसई (प्रारंभिक) और ईएसई (मुख्य) परीक्षा, 2025 को क्रमशः 8 जून 2025 और 10 अगस्त 2025 तक स्थगित किया

Posted On: 18 OCT 2024 6:17PM by PIB Delhi

भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा आईआरएमएस को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई, 2025) में शामिल करने के सरकार के निर्णय को ध्यान में रखते हुए, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने नए आवेदकों के लिए 18 अक्टूबर 2024 से 22 नवंबर 2024 तक नई आवेदन विंडो खोलने का निर्णय लिया है। पुराने आवेदक (जिन्होंने 18 सितंबर से 8 अक्टूबर 2024 की मूल आवेदन विंडो के दौरान आवेदन किया है) भी परिशिष्ट के संबंध में परिवर्तन कर सकेंगे। सभी आवेदकों को 23 नवंबर, 2024 से 29 नवंबर 2024 तक 7 दिनों की सुधार/संपादन विंडो प्रदान की जाएगी, जिसके दौरान वे अपने विवरण को संशोधित/संपादित कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने 18 सितंबर, 2024 से 8 अक्टूबर 2024 के दौरान आवेदन विंडो के दौरान पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

ईएसई 2025 के उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए, आयोग ने ईएसई (प्रारंभिक) और ईएसई (मुख्य) परीक्षा, 2025 को स्थगित करने का भी निर्णय लिया है। ईएसई (प्रारंभिक) 2025 और ईएसई (मुख्य) 2025 अब क्रमशः 8 जून 2025 और 10 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएंगी

संघ लोक सेवा आयोग के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम, 2025 के अनुसार, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2025 (ईएसई, 2025) के लिए अधिसूचना 18 सितंबर 2024 को जारी की गई थी, जिसके लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2024 थी। इस बीच, सरकार ने निर्णय लिया है कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) में भर्ती सिविल सेवा परीक्षा (यातायात, लेखा और कार्मिक उप-संवर्गों के लिए) और ईएसई (सिविल, विद्युत, यांत्रिक, सिग्नल और दूरसंचार और स्टोर उप-संवर्गों के लिए) दोनों के माध्यम से की जाएगी। रेल मंत्रालय ने 9 अक्टूबर 2024 को भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (संशोधन) नियम, 2024 भी अधिसूचित किए हैं।

ईएसई 2025 के लिए नियमों और अधिसूचना में संशोधन 18 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है। ईएसई 2025 के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/ जीके



(Release ID: 2066201) Visitor Counter : 100


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu