संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने आईटीयू-डब्लूटीएसए24 और आईएमसी 24 की प्रष्ठभूमि  पर उद्योग के सीटीओ से मुलाकात की


"भारत अब 'मेड फॉर इंडिया' से `मेड बाय इंडिया' है" की ओर बढ़ चुका है: डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर

Posted On: 17 OCT 2024 8:55PM by PIB Delhi

संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने नई दिल्ली में आयोजित आईटीयू-डब्लूटीएसए24 और आईएमसी 24 की प्रष्ठभूमि में पर टेक लीडर्स के साथ सुबह के नाशते पर एक बैठक की मेजबानी की। इस बैठक ने सीटीओ के लिए सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करने और संभावित समाधान तलाशने के लिए एक खुला मंच प्रदान किया। डॉ. पेम्मासानी ने विभिन्न सरकारी पहलों पर भी अंतर्दृष्टि साझा की और उपस्थित लोगों को दूरसंचार के भविष्य को आकार देने के लिए सहयोगात्मक रूप से अपने सुझाव साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस बैठक में सी-डॉट, भाटी एयरटेल, रिलायंस जियो, VI, एरिक्सन, क्वालकॉम, एसटीएल, अल्टेरा, एज-कोर, एस्ट्रोम और ईसियोफी सहित प्रमुख दूरसंचार कंपनियों और स्टार्टअप्स के सीटीओ और उद्योग के नेता शामिल हुए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001T0U1.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002AL7J.jpg

दूरसंचार के क्षेत्र में भारत की यात्रा के अगले चरण के लिए अपने विजन को साझा करते हुए, डॉ. पेम्मासानी ने कहा, "भारत की दूरसंचार कहानी परिवर्तन की है। एक दशक पहले, हम केवल एक सेवा वितरण बाजार थे; आज, हम 5जी,आईओटी ईकोस्स्टम और स्वदेशी तकनीकी निर्माण में अग्रणी हैं।" "नया भारत 'मेड फॉर इंडिया' से 'मेड बाय इंडिया' में चला गया है।"

उन्होंने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' मिशन के माध्यम से आत्मनिर्भरता के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता वाले उनके दूरदर्शी नेतृत्व को इस परिवर्तन का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, "उत्कृष्टता की उनकी अटूट ललक, नवाचार, उद्यमिता ने स्वदेशी क्षमताओं को प्रोत्साहित करने वाली नीतियों के साथ मिलकर, भारत को वैश्विक नेता के रूप में उभरने में सक्षम बनाया है।"

डॉ. पेम्मासानी ने भारतीय दूरसंचार ईकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा की गई विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला और स्वदेशी डिजाइन, विकास, प्रोटोटाइपिंग और उन्नत दूरसंचार प्रौद्योगिकियों के व्यावसायीकरण को बढ़ावा देने के लिए दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास निधि के बारे में बताया। वार्षिक बजट 60 मिलियन डॉलर के साथ, यह फंड 5जी, 6जी, आईओटी और एक एम टू एम में परियोजनाओं का समर्थन करता है। इसने देश भर में 100 5जी लैब सहित कई पहलों को धनराशि प्रदान किया है।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों में घरेलू विनिर्माण, निवेश और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों विशेष रूप से 2021 में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना पर चर्चा की। पांच वर्षों में $1.4 बिलियन के कुल व्यय के साथ, यह योजना स्वदेशी अनुसंधान एवं विकास में निवेश करने वाली कंपनियों के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन प्रदान करती है। इसने पहले ही $450 मिलियन से अधिक निवेश आकर्षित किया है और लगभग $6 बिलियन की बिक्री की है।

उन्होंने दूरसंचार उद्योग को आगे बढ़ाने के उनके प्रयासों के लिए दूरसंचार लीडर्स को बधाई देते हुए कहा, "आपका काम यह सुनिश्चित करता है कि नेटवर्क केवल बुनियादी ढांचा नहीं हैं बल्कि डिजिटल समावेश, आर्थिक विकास और तकनीकी संप्रभुता को सशक्त करने में सक्षम हैं।"

उन्होंने नेताओं से 'लैब से जीवन' तक अगली पीढ़ी की तकनीकों - जैसे एज कंप्यूटिंग और क्वांटम संचार - लाने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। "यह हमारा अवसर है कि हम 6जी के रोलआउट का नेतृत्व करें और ऐसे साझेदारी बनाएं जो उद्योग 4.0 और स्मार्ट सिटीज के लिए नए व्यावसायिक मॉडल को अनलॉक करें," उन्होंने कहा।

उद्योग जगत के लीडर्स ने संकीर्ण बैंड आईओटी सहित 5जी के लिए अधिक उपयोग के मामलों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने टॉवर के बढ़ाए गए बैकहॉल फाइबरकरण पर भी जोर दिया।

ये चर्चाएँ और विकास नई दिल्ली में चल रहे डब्लूटीएसए 24 & आईएमसी24 के साइड इवेंट का हिस्सा हैं। यह आयोजन भारत की डिजिटल यात्रा के एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है, जो उन्नत संचार प्रौद्योगिकियों में वैश्विक नेता बनने के लिए देश की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। डब्लूटीएसए  2024 भारत को ओपन आरएएन और 6जी से लेकर एआईI-संचालित नेटवर्क और साइबर सुरक्षा तक वैश्विक मानकों पर बातचीत का नेतृत्व करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। आईएमसी 2024, एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल फोरम, भारत की तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन करने और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

नियमित अपडेट के लिए DoT हैंडल्स को फॉलो करें

X - https://x.com/DoT_India

Insta- https://www.instagram.com/department_of_telecom?igsh=MXUxbHFjd3llZTU0YQ==

Fb - https://www.facebook.com/DoTIndia

YT- https://www.youtube.com/@departmentoftelecom]

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एसके


(Release ID: 2065966) Visitor Counter : 120


Read this release in: English , Urdu