संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
विशेष अभियान 4.0
Posted On:
17 OCT 2024 7:19PM by PIB Delhi
दूरसंचार विभाग (डीओटी) में विशेष अभियान 4.0 जोरों पर है। इसे नई दिल्ली के संचार भवन में दूरसंचार विभाग मुख्यालय और पूरे भारत में इसके संलग्न, अधीनस्थ, क्षेत्रीय कार्यालयों और सार्वजनिक उपक्रमों में लागू किया जा रहा है। इस अभियान की निगरानी सचिव (टी) व्यक्तिगत रूप से कर रहे हैं।
इस अभियान के कार्यान्वयन चरण के पहले दो हफ्तों के दौरान, 85 प्रतिशत एमपी संदर्भ, 93 प्रतिशत सार्वजनिक शिकायतें, 94 प्रतिशत सार्वजनिक शिकायत अपील और 75 प्रतिशत राज्य सरकार संदर्भों को निपटाया या हल किया गया है।
स्क्रैप हटाने और कार्यालय स्थान खाली करने का काम तेजी से चल रहा है।
इस अभियान की सफलता का उल्लेखनीय उदाहरण पश्चिम बंगाल में बीएसएनएल स्थान में स्वच्छता से पहले और बाद की तस्वीरों में देखा जा सकता है:
पहले
|
बाद में
|
|
|
सर्वोत्तम परिपाटियां
नागरिक केंद्रित पहल के रूप में मोबाइल एप्लिकेशन "एक पेड़ मां के नाम" लॉन्च किया गया है, जो व्यक्तिगत स्पर्श के साथ पर्यावरणीय जिम्मेदारी को जोड़ता है, जहां नागरिक अपनी सम्मानित मां के सम्मान में एक पेड़ लगा सकते हैं और स्थान, अक्षांश, देशांतर और समर्पित वृक्ष का टाइमस्टैम्प रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह ऐप उन्हें हर 30 दिन में एक नई छवि अपलोड करके पेड़ की वृद्धि को अपडेट करने की अनुमति देता है।
साइबर स्वच्छता पहल के भाग के रूप में, टेलीकॉम सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इंडिया (टीसीओई) और नेशनल फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) गांधीनगर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
नागरिकों के दैनिक जीवन में 5जी लाने के लिए देश भर के 100 संस्थानों में स्वदेशी रूप से विकसित 5जी तकनीक वाली प्रयोगशालाएँ स्थापित की जा रही हैं।
इसके अलावा, अभिनव अभ्यास के रूप में पूरे भारत में विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए दूरसंचार विभाग की प्रत्येक फील्ड इकाई को स्वच्छता कार्य योजना निधि से स्वच्छता अभियान के लिए अलग से आवंटन किया गया है।
***
एमजी/आरपीएस/केसी/पीके
(Release ID: 2065965)
Visitor Counter : 110