विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में स्वच्छता और लंबित मामलों में कमी लाने के लिए विशेष अभियान 4.0 पूरे जोरों पर


डीएसटी के तहत स्वायत्त संस्थानों और अधीनस्थ कार्यालयों में व्यापक भागीदारी; अब तक, 304 स्वच्छता स्थलों को कवर किया गया है, जिसके फलस्वरूप 85,593 वर्ग फुट कार्यालय स्थान खाली हुआ है

फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर कई ट्वीट और पोस्ट के साथ बड़े पैमाने पर जागरूकता पैदा करने और अभियान का समर्थन करने के कारण #Specialcampaign4 सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता बटोर रहा है

Posted On: 17 OCT 2024 12:10PM by PIB Delhi

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग को नोडल विभाग के रूप में लेकर सरकार द्वारा शुरू किए गए विशेष अभियान 4.0 ने महत्वपूर्ण प्रगति हासिल कर ली है। विशेष अभियान 4.0 के लिए प्रारंभिक चरण (16-30 सितंबर, 2024), 30 सितंबर, 2024 को समाप्त हो गया और कार्यान्वयन चरण 2 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो गया है।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) विशेष अभियान 4.0 में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है, जो डीएसटी के तहत देश भर के सभी स्वायत्त संस्थानों और अधीनस्थ कार्यालयों की व्यापक साझेदारी के कारण भी स्पष्ट है।

डीएसटी के विभिन्न स्वायत्त संस्थानों और अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा 304 स्वच्छता अभियानों को पहले ही आयोजित किया जा चुका है, जो प्रारंभिक चरण के दौरान 257 अभियान स्थलों के निर्धारित लक्ष्य को पार कर चुका है। यह विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों द्वारा दक्षता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को दर्शाता है। इन स्वच्छता अभियानों के फलस्वरूप, 84,000 वर्ग फुट से अधिक जगह मुक्त हुई है। लोक शिकायतों (पीजी) और उनकी अपीलों के निपटारे में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। 42 लोक शिकायतों के लक्ष्य में से 24 लोक शिकायतों का पहले ही निपटारा कर दिया गया है तथा 8 अपीलों में से 4 अपीलों को भी निपटा दिया गया है। लक्षित 8 वीआईपी संदर्भों में से 2 वीआईपी संदर्भों का जवाब भी दिया जा चुका है।

2-14 अक्टूबर, 2024 तक, विशेष अभियान 4.0 की उपलब्धियों की प्रगति निम्नानुसार है:

क्र.सं.

मापदंड

एससी 4.0 में लक्ष्य

14 अक्टूबर 2024 तक की उपलब्धि

  1.  

स्वच्छता अभियान

257

304

  1.  

सांसद संबंधी संदर्भ

8

2

  1.  

संसदीय आश्वासन

1

0

  1.  

आईएमसी संदर्भ

0

0

  1.  

राज्य-सरकार संबंधी

0

0

  1.  

जन शिकायत

42

24

  1.  

जन शिकायत संबंधी अपील

8

4

  1.  

पीएमओ संदर्भ

0

0

  1.  

नियमों/प्रक्रियाओं को सुगम बनाना

0

0

  1.  

भौतिक फाइलों की समीक्षा की जानी है

26,496

2,760

  1.  

ई-फाइलें समीक्षा के लिए रखी गईं

383

296

  1.  

मुक्त स्थान (वर्ग फीट)

84,593

  1.  

अर्जित राजस्व

(करोड़ रूपये में)

0

कार्यान्वयन चरण के दौरान, डीएसटी प्रारंभिक चरण में पहचाने गए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कटिबद्ध है। डीएसटी के कार्यालयों द्वारा दैनिक ट्वीट और अन्य सोशल मीडिया पोस्ट भी पोस्ट किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से #SpecialCampaign4.0 को सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता मिल रही है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/आईएम/एसके



(Release ID: 2065716) Visitor Counter : 67


Read this release in: English , Urdu , Tamil