सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) के प्रतिनिधियों के साथ इथेनॉल और फ्लेक्स ईंधन के लिए ऑटोमोबाइल उद्योग की तैयारी की समीक्षा की
Posted On:
15 OCT 2024 7:30PM by PIB Delhi
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज ट्रांसपोर्ट भवन में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) के सदस्यों के साथ एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने ऑटोमोबाइल उद्योग में इथेनॉल और फ्लेक्स ईंधन के उपयोग के वर्तमान स्तर की तैयारी पर चर्चा की।
बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई कि उद्योग आने वाले महीनों में इथेनॉल से चलने वाले वाहनों की शुरुआत करने की तैयारी किस तरह से कर रहा है। श्री गडकरी ने जीवाश्म ईंधन को जैव ईंधन में बदलने के लाभों के बारे में भी बातचीत की। इससे भारत को अधिक आत्मनिर्भर बनने, प्रदूषण कम करने, देश के वार्षिक जीवाश्म ईंधन आयात को कम करने और उपभोक्ताओं को सस्ते ईंधन का विकल्प प्रदान करने में सहायता मिलने के साथ किसानों को भी लाभ मिलेगा।
उन्होंने एसआईएएम सदस्यों से इन ईंधनों की सार्वजनिक स्वीकृति बढ़ाने के तरीकों का पता लगाने का भी आग्रह किया और उदाहरण के रूप में ब्राजील द्वारा अपनी परिवहन प्रणाली में फ्लेक्स ईंधन और जैव ईंधन को सफलतापूर्वक अपनाने का उल्लेख किया।
समीक्षा बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा भी उपस्थित रहे। एसआईएएम के साथ बैठक में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
*****
एमजी/आरपीएम/केसी/एसएस/वाईबी
(Release ID: 2065236)
Visitor Counter : 76