भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस में 24.91 प्रतिशत शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंज़ूरी दी


सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ़ इंश्योरेंस में 25.18 प्रतिशत शेयरधारिता के अधिग्रहण को भी मंज़ूरी दी गई

Posted On: 15 OCT 2024 6:55PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस में 24.91 प्रतिशत शेयरधारिता और फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ़ इंश्योरेंस में 25.18 प्रतिशत शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंज़ूरी दे दी है। प्रस्तावित संयोजन में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एफजीआईआईसीएल) में 24.91 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी और फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एफजीआईएलसीएल) में 25.18 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल है। यह इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया (कॉर्पोरेट व्यक्तियों के लिए इन्सॉल्वेंसी समाधान प्रक्रिया) विनियमन 2016 के अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रस्तुत बोली और समाधान योजना के माध्यम से किया जाएगा।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है।

एफजीआईआईसीएल एक सामान्य बीमा कंपनी है। यह व्यक्तिगत बीमा, वाणिज्यिक बीमा, सामाजिक और ग्रामीण बीमा आदि प्रदान करती है।

एफजीआईएलसीएल एक जीवन बीमा कंपनी है। यह बचत बीमा, निवेश योजना (यूएलआईपी), टर्म बीमा योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, बाल योजना, सेवानिवृत्ति योजना, ग्रामीण बीमा योजना और समूह बीमा योजना प्रदान करती है।

आयोग का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/एसके



(Release ID: 2065141) Visitor Counter : 71


Read this release in: English , Urdu , Telugu