वित्त मंत्रालय
विशेष अभियान 4 के भाग के रूप में, सीबीआईसी के सीजीएसटी फ़रीदाबाद आयुक्तालय ने कर्मचारी कल्याण के लिए एक कैफेटेरिया और क्रेच का निर्माण करके कार्यालय स्थान पुनः प्राप्त किया
सीबीआईसी के क्षेत्रीय सदस्य श्री शशांक प्रिय ने सीजीएसटी फ़रीदाबाद में क्रेच और कैफेटेरिया का उद्घाटन किया; केंद्रीय विद्यालय, फ़रीदाबाद में स्वच्छता ही सेवा गतिविधि में भाग लिया
प्रविष्टि तिथि:
15 OCT 2024 6:08PM by PIB Delhi
सीजीएसटी फरीदाबाद आयुक्तालय ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्य का बेहतर वातावरण प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के अंतर्गत पुराने रिकॉर्ड और प्रयुक्त फर्नीचर से भरे दो बेकार कमरों को पुनः प्राप्त करके भवन परिसर के भीतर एक कैफेटेरिया और क्रेच तैयार किया। ये प्रयास विशेष अभियान 4.0 को ध्यान में रखते हुए किए गए, जो पुराने रिकॉर्ड को हटाने और कार्यालय स्थान के बेहतर उपयोग पर ध्यान देता है।

जीएसटी, जीएसटी, सीबीआईसी के सदस्य और क्षेत्रीय सदस्य श्री शशांक प्रिय ने मुख्य आयुक्त श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्री रेयाज अहमद, आयुक्त, सीजीएसटी फरीदाबाद और सीजीएसटी पंचकुला जोन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कैफेटेरिया और क्रेच का उद्घाटन किया।

क्रेच का नाम आईआरएस (सी एंड आईटी) 2014 अधिकारी श्री मुकेश कुमार की प्रेमपूर्ण स्मृति में 'मुकेश' रखा गया है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी जान गंवा दी थी। अधिकारी ने दो साल से अधिक समय तक सीजीएसटी फरीदाबाद में उपायुक्त के रूप में काम किया। क्रेच के उद्घाटन के मौके पर उनके माता-पिता भी उपस्थित थे।
श्री प्रिय ने कर्मचारी कल्याण के प्रति आयुक्तालय के प्रयासों की प्रशंसा की, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और बेहतर कर प्रशासन में मदद मिलेगी।

कैफेटेरिया और क्रेच दोनों को मानव संसाधन विकास महानिदेशालय, सीबीआईसी द्वारा प्रदान की गई कल्याण निधि से संभव बनाया गया है। कैफेटेरिया कर्मचारियों को स्वच्छ और स्वस्थ भोजन का अनुभव और उचित दरों पर भोजन प्रदान करेगा। क्रेच से कर्मचारियों को अब बच्चों को अपने कार्यालय परिसर में ही रखने में सहायता मिलेगी। क्रेच न केवल माता-पिता और शिशुओं के बीच शारीरिक दूरी के अंतर को पाटने में सहायता करेगा, बल्कि उनके भावनात्मक बंधन को भी मजबूत करेगा।
स्वच्छता ही सेवा, 2024 के हिस्से के रूप में, यात्रा के दौरान क्षेत्रीय सदस्य ने केंद्रीय विद्यालय, फरीदाबाद का भी दौरा किया और स्कूल को एक वाटर कूलर, आरओ फिल्टर, पर्यावरण के अनुकूल कूड़ेदान, घास काटने की मशीन आदि सौंपी। गौरतलब है कि विशेष अभियान 3 के दौरान, श्री प्रिय ने 2 अक्टूबर, 2023 को स्कूल का दौरा किया था और स्कूल द्वारा इन वस्तुओं की मांग की गई थी। सीजीएसटी फ़रीदाबाद ने स्वच्छ भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में स्कूल के अनुरोध को पूरा किया है और स्वच्छता निधि से वस्तुएं प्रदान की हैं।

श्री प्रिय ने भारत सरकार के एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत सीजीएसटी फ़रीदाबाद में पौधारोपण भी किया।

***
एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस/डीके
(रिलीज़ आईडी: 2065106)
आगंतुक पटल : 177