सूचना और प्रसारण मंत्रालय
भारत और कोलंबिया के बीच ऑडियोविजुअल सह-निर्माण समझौता
प्रविष्टि तिथि:
14 OCT 2024 8:33PM by PIB Delhi
भारत और कोलंबिया के बीच ऑडियोविजुअल सह-निर्माण समझौते पर 15 अक्टूबर 2024 को शाम 4 बजे नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में हस्ताक्षर किए जाएंगे।
इस समझौते पर भारत की ओर से सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और कोलंबिया गणराज्य के विदेश मामलों के उप मंत्री श्री जॉर्ज एनरिक रोजस रोड्रिग्ज हस्ताक्षर करेंगे।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2064877)
आगंतुक पटल : 227