कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सरकार के 100 दिनों के एजेंडे के अंतर्गत 92 संलग्न/अधीनस्थ कार्यालयों और स्वायत्त निकायों में ई-ऑफिस लागू किया गया, जिनमें लगभग 6500 उपयोगकर्ता शामिल हैं।

Posted On: 14 OCT 2024 6:09PM by PIB Delhi

अधिक कुशल, प्रभावी, पारदर्शी और मानक कार्यालय प्रक्रियाओं को विकसित करते हुए, सरकारी कामकाज में सुधार लाने के मकसद से भारत सरकार ने ई-ऑफिस लागू किया है। ई-ऑफिस के कार्यान्वयन के लिए, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) नोडल विभाग है।

वर्ष 2019-2024 में, -ऑफिस को अपनाने से केंद्रीय सचिवालय में कार्य को गति मिली, जिसके तहत 37 लाख फाइलें, यानी 94 प्रतिशत से अधिक फाइलें और रसीदें इलेक्ट्रॉनिक रूप से ई-फाइलें और ई-रसीदों के रूप में दाखिल की गई। केंद्रीय सचिवालय में ई-ऑफिस प्लेटफॉर्म के सफल कार्यान्वयन को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि डीएआरपीजी के 100-दिवसीय एजेंडे के तहत भारत सरकार के सभी संलग्न, अधीनस्थ कार्यालयों और स्वायत्त निकायों में ई-ऑफिस लागू किया जाएगा।

सभी मंत्रालयों/विभागों के साथ परामर्श के बाद ई-ऑफिस के कार्यान्वयन के लिए 133 संलग्न, अधीनस्थ कार्यालयों और स्वायत्त निकायों की पहचान की गई। नोडल विभाग के रूप में डीएआरपीजी ने 24 जून 2024 को संलग्न, अधीनस्थ कार्यालयों और स्वायत्त निकायों में ई-ऑफिस को अपनाने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए। सभी मंत्रालयों/विभागों और एनआईसी, जो ई-ऑफिस के कार्यान्वयन के लिए ज्ञान संबंधी भागीदार है, के साथ अंतर-मंत्रालयी बैठकों में ऑन-बोर्डिंग रोडमैप और तकनीकी तौर-तरीके तय किए गए।

डीएआरपीजी और एनआईसी के निरंतर प्रयासों के नतीजतन, करीब 6500 उपयोगकर्ताओं को कवर करते हुए 92 संलग्न/अधीनस्थ कार्यालयों और स्वायत्त निकायों में ई-ऑफिस शुरू किया गया है।  सरकार के 100 दिन के एजेंडे के तहत जिन संगठनों में ई-ऑफिस लागू किया गया है, उनका विवरण इस प्रकार है:

क्रमांक

मंत्रालय/विभाग

संलग्न/अधीनस्थ कार्यालय और स्वायत्त निकायों की संख्या, जहां ई-ऑफिस लागू किया गया है


सक्रिय ई-ऑफिस की संख्या उपयोगकर्ताओं

  1.  

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय

3

753

  1.  

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग

14

153

  1.  

उपभोक्ता मामले विभाग

10

1395

  1.  

परमाणु ऊर्जा विभाग

1

527

  1.  

दूरसंचार विभाग

1

415

  1.  

पशुपालन एवं डेयरी विभाग

1

84

  1.  

पर्यटन मंत्रालय

 

21

63

  1.  

आयुष मंत्रालय

1

19

  1.  

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय

 

2

18

  1.  

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग

1

16

  1.  

डाक विभाग

26

1502

  1.  

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग

2

 

विभाग की आवश्यकता के अनुसार

  1.  

पेयजल और स्वच्छता विभाग

1

22

  1.  

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग

6

978

  1.  

रसायन और पेट्रोरसायन विभाग

1

475

  1.  

आयुष मंत्रालय

1

47

कुल

92

6467

 

केंद्र सरकार के शेष 41 संलग्न/अधीनस्थ कार्यालयों और स्वायत्त निकायों में भी, -ऑफिस शुरू करने की प्रक्रिया अग्रिम चरण में है।

*******

एमजी/आरपीएम/केसी/एनएस/डीके


(Release ID: 2064817) Visitor Counter : 101


Read this release in: English , Urdu , Tamil