रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

उर्वरक विभाग की ओर से स्वच्छता विशेष अभियान 4.0 मनाया जा रहा है


उर्वरक विभाग (डीओएफ) और इसके 09 पीएसयू ने 01.09.2024 से 15.09.2024 के बीच 'स्वच्छता - पखवाड़ा' और 17.09.2024 से 01.10.2024 तक 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान मनाया

विभाग के विभिन्न पीएसयू की ओर से वृक्षारोपण अभियान 'एक पेड़ माँ के नाम' के अंतर्गत अब तक लगभग 4.97 लाख पौधे लगाए गए हैं

स्वच्छ परिसर, उन्नत सुविधाओं और किसानों के लिए आसान पहुंच के साथ पीएमकेएसके में सुधार करने के उद्देश्य से 3884 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) को स्वच्छता विशेष अभियान 4.0 पहल के तहत अभियान स्थलों के रूप में पहचाना गया है

Posted On: 10 OCT 2024 6:13PM by PIB Delhi

भारत सरकार में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के उर्वरक विभाग (डीओएफ) और इसके 9 पीएसयू ने क्रमशः 01.09.2024 से 15.09.2024 तक 'स्वच्छता - पखवाड़ा' और 17.09.2024 से 01.10.2024 तक 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान मनाया।

17.9.2024 को उर्वरक विभाग में स्वच्छता की शपथ ली गई जिस कार्यक्रम में अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया। 'एक पेड़ मां के नाम' के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान वर्तमान में उर्वरक विभाग, भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको), कृषक भारती सहकारी लिमिटेड (कृभको) जैसे पीएसयू के बीच चल रहा है। डीओएफ, इफको, कृभको आदि विभिन्न पीएसयू की ओर से 'एक पेड़ मां के नाम' के अंतर्गत अब तक लगभग 4.97 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं।

इसके अलावा, श्रमदान गतिविधिया, निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गईं जिनमें डीओएफ के अधिकारियों/कर्मचारियों ने उक्त कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया। 10.09.2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरसीएफ के समन्वय से डीओएफ मेंसिंगल यूज प्लास्टिक' से बचाव पर एक वेबिनार आयोजित किया गया था।

 2 अक्टूबर, 2024 से 31 अक्टूबर, 2024 के बीच उर्वरक विभाग और उसके 09 पीएसयू की ओर से स्वच्छता विशेष अभियान 4.0 भी मनाया जा रहा है। डीओएफ के अंतर्गत पीएसयू में निर्भरता/फालतूपन को कम करने और स्वच्छता को और अधिक संस्थागत बनाने हेतु स्वच्छता विशेष अभियान 4.0 पहल के लिए तैयार होने के लिए संवेदनशील बनाया गया है।

स्वच्छ परिसर, उन्नत सुविधाओं और किसानों के लिए आसान पहुंच के साथ पीएमकेएसके में सुधार करने के उद्देश्य से उर्वरक विभाग से संबंधित स्वच्छता विशेष अभियान 4.0 पहल के अंतर्गत 3884 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) को अभियान स्थलों के रूप में पहचाना गया है।

इसके अलावा, उर्वरक विभाग और उसके पीएसयू की ओर से रिकॉर्ड रिटेंशन शेड्यूल के अनुसार पुरानी फाइलों (भौतिक और -फाइल दोनों) को हटाने और उनकी समीक्षा करने, सार्वजनिक शिकायतों के निपटान, रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण, कागजी काम में कमी, -कचरे के साथ-साथ स्क्रैप सामग्री आदि का निपटान ताकि दक्षता और स्थान की उपलब्धता में सुधार हो, की दिशा में प्रगति करने के लिए सभी प्रयास सुनिश्चित किए जाएंगे। विशेष अभियान 4.0 की प्रगति की मॉनिटरिंग डीएआरपीजी की ओर से एक समर्पित पोर्टल www.scdpm.gov.in पर की जाएगी और उर्वरक विभाग की ओर से नियमित आधार पर अपडेटेड जानकारी एससीडीपीएम पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक विशेष अभियान 4.0 को लागू करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमएम


(Release ID: 2064024) Visitor Counter : 121


Read this release in: English , Urdu