संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए हैकाथॉन चरण-2, 40 घंटे का व्यक्तिगत कोडिंग कार्यक्रम, भारत मंडपम में संपन्न हुआ


इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ वार्ता, परामर्श सत्र, प्रदर्शन और मूल्यांकन कार्यक्रम शामिल थे

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टीमों ने बाढ़ निगरानी और चेतावनी प्रणाली, यातायात अनुकूलन, शहरी गतिशीलता और महिला सुरक्षा जैसी चुनौतियों के लिए समाधान विकसित किए

Posted On: 09 OCT 2024 7:29PM by PIB Delhi

आईटीयू डब्ल्यूटीएसए हैकाथॉन का दूसरा चरण 8 अक्टूबर 2024 को भारत मंडपम में संपन्न हुआ, जिसमें "एआई भारत 5जी/6जी सैंडबॉक्स" के बैनर तले दुनिया भर के प्रतिभागी एक साथ आए। दूरसंचार विभाग के सचिव डॉ. नीरज मित्तल द्वारा शुरू किया गया यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) और दूरसंचार विभाग (डीओटी) के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास था।

हैकाथॉन में 88 पंजीकृत टीमें शामिल हुईं, जिनमें से 12 टीमें आईटीयू मानकों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाले प्रस्ताव प्रस्तुत करने के बाद चरण-2 में आगे बढ़ीं। इन टीमों ने 7 से 8 अक्टूबर तक आयोजित 40 घंटे की व्यक्तिगत कोडिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें विशेषज्ञ वार्ता, मार्गदर्शन सत्र, लाइव डेमो और मूल्यांकन कार्यक्रम शामिल थे। प्रतिभागियों को आईटीयू  विशेषज्ञों और वैश्विक सलाहकारों से मार्गदर्शन मिला, जिसमें प्रोफेसर, दूरसंचार विभाग के उच्च-स्तरीय वक्ता और विशिष्ट भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सलाहकारों का एक पैनल शामिल था।

हैकाथॉन का ध्यान संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के अनुरूप 5जी/6जी नेटवर्क में एआई/एमएल को एकीकृत करने पर केंद्रित था। इसका लक्ष्य अत्याधुनिक तकनीक और वैश्विक मानकों का उपयोग करके व्यावहारिक एवं प्रासंगिक वैश्विक मुद्दों को समाधान करना था।

टीमों ने सार्वजनिक परिवहन, बाढ़ निगरानी और ड्रोन-आधारित संसाधन निर्धारण जैसे क्षेत्रों में प्रमुख चुनौतियों का समाधान करते हुए अभिनव समाधानों पर काम किया। उल्लेखनीय परियोजनाओं में 5जी-सक्षम स्मार्ट सिटी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली, बाढ़ निगरानी, चेतावनी प्रणाली और नदी तल पर अपशिष्ट प्रबंधन के लिए समाधान शामिल थे । अन्य टीमों ने शहरी गतिशीलता को बढ़ाने के लिए एआई-आधारित 6जी मानक अवरोध में कमी, गतिशील बीम फॉर्मिंग अनुकूलन और यातायात अनुकूलन पर ध्यान केंद्रित किया । महिलाओं की सुरक्षा भी एक प्राथमिकता थी, जिसमें औरतरक्षा समाधान उन्नत सुरक्षा उपाय प्रदान करता है। इसके अलावा, टीमों ने सिम धोखाधड़ी संरक्षण और वास्तविक समय नेटवर्क विश्वसनीयता भविष्यवाणी जैसे मुद्दों का समाधान, अनुप्रयोगों और तकनीकी नवाचारों की एक विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन किया।

प्रत्येक टीम का मूल्यांकन उनकी तैयारी, समस्या विवरण डिजाइन और उनके समाधान की प्रभावशीलता के आधार पर किया गया, जिसमें हैकथॉन के तीन महत्वपूर्ण आयामों यूएन-एसडीजी, एआई मशीन लर्निंग मॉडल और नेक्स्टजेन टेलीकॉम नेटवर्क में उनका अनुप्रयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया। टीमों को दूरसंचार के लिए एआई समाधानों में नवाचार को आगे बढ़ाते हुए अपने एआई मॉडल को प्रशिक्षित और अनुकूलित करने के लिए 83,500 रुपये (1,000 अमरीकी डॉलर) के क्लाउड क्रेडिट भी प्रदान किए गए।

सफल टीमों को समापन सत्र के दौरान आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए हैकाथॉन भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए

प्रतियोगिता की शुरुआत 12 चुनी गई टीमों के साथ हुई। इसमें भारत से सात और अंतरराष्ट्रीय स्तर की पांच टीमों ने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान देर रात तक कोडिंग मैराथन और ऑनलाइन मेंटरिंग सत्रों में भाग लिया। हैकाथॉन को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सलाहकारों के एक विशिष्ट पैनल द्वारा समर्थित किया गया था, जिसमें 12 भारतीय और दो अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ शामिल थे, साथ ही एक आईटीयू कार्यक्रम अधिकारी का मार्गदर्शन भी मिला।

प्रथम चरण :

पहला चरण 7 अगस्त से 30 सितंबर 2024 तक चला । इस ऑनलाइन चरण के दौरान, अंतर्राष्ट्रीय टीमों सहित विविध पृष्ठभूमि के प्रतिभागियों ने 5जी/6जी अवसंरचना में एआई/एमएल को एकीकृत करने के उद्देश्य से चुनौतियों की एक श्रृंखला में प्रतिस्पर्धा की ।

हैकाथॉन दो समस्या कथनों पर केंद्रित है:

  1. एआई भारत 5जी/6जी सैंडबॉक्स - 5जी/6जी के लिए अपना स्वयं का एआई/एमएल मॉडल बनाएं : टीमें आईटीयू-टी वाई.3172 और आईटीयू-टी वाई.3061 सहित आईटीयू सिफारिशों का लाभ उठाते हुए एआई/एमएल पाइपलाइन विकसित करेंगी, जिसका उद्देश्य 5जी/6जी के लिए अभिनव उपयोग का लक्ष्य सृजित करना है।
  2. एआई भारत 5जी/6जी सैंडबॉक्स - स्वायत्त 5जी/6जी के लिए अपना स्वयं का एक्सऐप बनाएं : प्रतिभागी आईटीयू विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में स्वायत्त 5जी/6जी नेटवर्क को प्रोत्साहन के लिए एक्सऐप बनाएंगे।

एआई भारत 5जी/6जी हैकाथॉन नवाचार का केंद्र बन गया है, जो भारत और दुनिया भर के छात्रों, स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी के प्रति उत्साही लोगों को एकसाथ लाता है। यह एआई और अगली पीढ़ी के दूरसंचार के भविष्य को स्वरूप देने में सहायता करेगा।

( हैकाथॉन पर आगे की अपडेट के लिए कृपया यहां क्लिक करें : https://challenge.aiforgood.आईटीयू .int/match/matchitem/95 .)

आईटीयू डब्ल्यूटीएसए हैकथॉन कार्यक्रम विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए) 2024 का अग्रदूत है, जो एक महत्वपूर्ण वैश्विक कार्यक्रम है जो 190 से अधिक देशों के उद्योग जगत के प्रमुखों, नीति निर्माताओं और तकनीकी विशेषज्ञों सहित 3,000 से अधिक प्रतिभागियों को एक साथ लाएगा, जो दूरसंचार, डिजिटल और आईसीटी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) द्वारा आयोजित और दूरसंचार विभाग (डीओटी) की मेजबानी वाला यह कार्यक्रम 15 से 24 अक्टूबर 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 15 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 के साथ इस कार्यक्रम का उद्घाटन भी करेंगे। डब्ल्यूटीएसए और आईएमसी के साथ कई समानांतर कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।

हर चार साल में आयोजित होने वाला डब्ल्यूटीएसए, आईटीयू , डिजिटल प्रौद्योगिकी के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के मानकीकरण कार्य के लिए शासी सम्मेलन है। यह पहली बार है कि आईटीयू - डब्ल्यूटीएसए का आयोजन भारत और एशिया-प्रशांत में किया जाएगा।

डब्ल्यूटीएसए 2024 देशों को 6जी, एआई, आईओटी, बिग डेटा, साइबर सुरक्षा आदि जैसी अगली पीढ़ी की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के मानकों के भविष्य पर चर्चा करने और निर्णय लेने के लिए एक मंच प्रदान करता है। भारत में इस कार्यक्रम की मेजबानी करने से देश को वैश्विक दूरसंचार एजेंडे को स्वरूप देने और भविष्य की प्रौद्योगिकियों के लिए दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा। भारतीय स्टार्टअप और अनुसंधान संस्थान, बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) और मानक आवश्यक पेटेंट (एसईपी) विकसित करने में महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए तैयार हैं।

( अधिक जानकारी यहां उपलब्ध है : www.delhiwtsa24.in )

****

[अधिक जानकारी के लिए DoT हैंडल का अनुसरण करें:-

एक्स - https://x.com/DoT_India

इंस्टा - https://www.instagram.com/department_of_telecom?igsh=MXUxbHFjd3llZTU0YQ ==

फेसबुक - https://www.facebook.com/DoTIndia

YT- https://www.youtube.com/@departmentoftelecom ]

एमजी/आरपीएम/केसी/एजे/वाईबी


(Release ID: 2063884) Visitor Counter : 118


Read this release in: English , Urdu