कोयला मंत्रालय
विशेष अभियान 4.0 के कार्यान्वयन चरण की शुरुआत: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कोयला मंत्रालय के कार्यालय परिसर का दौरा किया
Posted On:
04 OCT 2024 6:56PM by PIB Delhi
कोयला और खान मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने कोयला मंत्रालय के सचिव श्री वी.एल. कांता राव, अतिरिक्त सचिव श्रीमती विस्मिता तेज और श्रीमती रूपिंदर बरार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विशेष अभियान 4.0 के कार्यान्वयन चरण की शुरुआत पर कोयला मंत्रालय के कार्यालय परिसर का गहन निरीक्षण किया। इस दौरे का उद्देश्य स्वच्छता और समग्र कार्य वातावरण का आकलन करना था, जो सरकारी कार्यों में उच्च मानकों को बनाए रखने पर बल देता है।
सरकार ने 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले विशेष अभियान 4.0 की शुरुआत की है। इसमें स्वच्छता और सरकारी कार्यों में लंबित मामलों को कम करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विशेष अभियान 4.0 के मुख्य उद्देश्यों में कार्यालय स्थानों को बढ़ाना, आधुनिक सफाई प्रथाओं को अपनाना, कुशल स्क्रैप निपटान, स्थान उपयोग को अनुकूलित करना, डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना, पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को प्रोत्साहित करना, कचरे को धन में बदलना, समावेशिता को बढ़ावा देना, नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोणों को प्राथमिकता देना और प्रोटोकॉल और तंत्र को मजबूत करना शामिल है।
केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने निरीक्षण के दौरान अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग करके एक कर्मचारी द्वारा बनाए गए एक अभिनव कला बॉक्स की विशेष प्रशंसा की । उन्होंने कर्मचारी की रचनात्मकता और संसाधनशीलता की प्रशंसा की और दैनिक कार्यों में रीसाइक्लिंग और टिकाऊ प्रथाओं के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को रचनात्मक समाधान खोजने के लिए प्रोत्साहित किया , जो अपशिष्ट में कमी और पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान करते हुए कार्यस्थल की सुंदरता को बढ़ाते हैं।
विशेष अभियान 4.0 इस बात पर बल देता है कि स्वच्छता एक व्यवस्थित कार्यस्थल को बनाए रखने के लिए है। इसमें हमारे पर्यावरण के लिए जिम्मेदारी और सम्मान की संस्कृति को विकसित करना भी शामिल है। यह पहल एक स्वच्छ कार्यस्थल के महत्व पर जोर देती है जो कर्मचारियों के बीच उत्पादकता और मनोबल को बढ़ाता है।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एसके
(Release ID: 2062218)
Visitor Counter : 93