वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने वर्तमान और संभावित अमेरिकी निवेशकों के साथ निवेश के अवसरों पर चर्चा की


अमेरिका की यात्रा के पहले दिन श्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ गोलमेज बैठकों का आयोजन

Posted On: 01 OCT 2024 8:57PM by PIB Delhi

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, श्री पीयूष गोयल ने 30 सितंबर 2024 को अमेरिका की अपनी चार दिवसीय यात्रा शुरू की। श्री गोयल ने वर्तमान और संभावित अमेरिकी निवेशकों के साथ चर्चा की और विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों के लिए सहयोग के रास्ते पर प्रकाश डालकर अपने दौरे की शुरुआत की।

श्री पीयूष गोयल ने यात्रा के पहले दिन, न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित विभिन्न क्षेत्रों के भारतीय मूल के युवा सीईओ और उद्यमियों के साथ एक गोलमेज बैठक की अध्यक्षता की। बातचीत सत्र में इन युवा उद्यमियों को भारत के व्यापार परिदृश्य पर अपने विचार व्यक्त करने और सुधारों के लिए सुझाव देने का मौका मिला। श्री गोयल ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए परिवर्तनकारी सुधारों पर जोर दिया। उन्होंने कहा की पिछले दशक में भारत की उल्लेखनीय वृद्धि को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बढ़ावा दिया है। श्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी कंपनियों को विशेष रूप से भारत की उच्च तकनीक विनिर्माण और गुणवत्ता विनिर्माण में अद्वितीय क्षमता का लाभ उठाने और "मेक इन इंडिया" पहल का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया।

दिन के दौरान, श्री पीयूष गोयल ने संभावित द्विपक्षीय सहयोग के नए क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए कई सीईओ के साथ व्यक्तिगत बैठकें कीं। श्री गोयल ने विशेष रूप से उन्नत विनिर्माण, फार्मास्यूटिकल्स, रोबोटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और टिकाऊ प्रौद्योगिकियों पर बातचीत की।

एमनील फार्मास्यूटिकल्स के सह-सीईओ श्री चिंटू पटेल और अध्यक्ष एवं सह-सीईओ श्री चिराग पटेल ने श्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। उन्होंने बायोलॉजिक्स सहित उच्च-स्तरीय अनुसंधान एवं विकास के लिए भारत के फार्मास्युटिकल इकोसिस्टम को बढ़ाने और मजबूत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने के लिए विनिर्माण क्षमताओं में सुधार के तरीकों पर चर्चा की।

ब्लैकस्टोन के सीईओ श्री स्टीफन श्वार्जमैन के साथ अपनी बैठक में, श्री पीयूष गोयल ने इस तथ्य पर ध्यान दिया कि कंपनी ने पहले ही भारत में लगभग 50 बिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश किया है और यह भारत में सबसे बड़े वाणिज्यिक और रियल एस्टेट निवेशकों में से एक है। श्री गोयल ने भारत में बुनियादी ढांचे के विकास की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला, जिसमें सरकार का जोर देश में जीवन स्तर में सुधार, व्यापार को आसान बनाने और लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने के लिए गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के विकास पर है।

वारबर्ग पिंकस के अध्यक्ष श्री टिमोथी एफ. गेथनर ने भी श्री पीयूष गोयल से व्यक्तिगत चर्चा की। बैठक के दौरान विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की गई, जहां व्यापार करने में आसानी की दिशा में और सुधार की गुंजाइश है।

दिन के अंत में श्री पीयूष गोयल ने भारत में उभरते अवसरों और भारत और अमेरिका के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों पर सीएनबीसी की ग्लोबल मार्केट्स संवाददाता सुश्री सीमा मोदी के साथ एक खुली चर्चा की।

केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल की यह यात्रा भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को रेखांकित करती है, जो आपसी विकास के लिए सहयोग और निवेश को बढ़ावा देती है। वाशिंगटन डीसी में द्विपक्षीय बैठकों के लिए रवाना होने से पहले वे अपनी यात्रा के दूसरे दिन न्यूयॉर्क में व्यापारिक समुदाय के साथ अपनी बैठकें जारी रखेंगे।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी



(Release ID: 2061151) Visitor Counter : 37


Read this release in: English , Urdu , Marathi