पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीएक्‍यूएम  ने हरियाणा और पंजाब में धान की पराली जलाने की घटनाओं पर निगरानी के लिए उड़न दस्‍ते तैनात किए


धान की पराली जलाने से रोकने के प्रयासों पर उड़न दस्‍ते प्रतिदिन रिपोर्ट करेंगे

Posted On: 01 OCT 2024 6:07PM by PIB Delhi

सीएक्यूएम के निर्देशों के तहत पंजाब और हरियाणा राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई व्यापक कार्ययोजनाओं का लक्ष्य खरीफ सीजन 2024 में धान की पराली जलाने की घटनाओं को रोकना है।

पंजाब और हरियाणा राज्यों में धान की कटाई के मौसम के दौरान धान की पराली जलाने की घटनाओं की रोकथाम के लिए एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और निगरानी कार्रवाई को तेज करने के लिए सीएक्यूएम की सहायता करने वाले सीपीसीबी के उड़न दस्ते को 01.10.2024 से 30.11.2024 के दौरान पंजाब और हरियाणा के चिन्हित जिलों में तैनात किया गया है, जहां धान की पराली जलाने की घटनाएं आम तौर पर अधिक होती हैं।

इस तरह से तैनात किए गए उड़न दस्ते संबंधित अधिकारियों/जिला स्तर के अधिकारियों/संबंधित राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ निकट समन्वय में काम करेंगे।

पंजाब के जिन सोलह (16) जिलों में उड़न दस्‍ते तैनात किए गए हैं, उनमें अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, फिरोजपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मानसा, मोगा, मुक्तसर, पटियाला, संगरूर और तरनतारन शामिल हैं। हरियाणा के जिन दस (10) जिलों में उड़न दस्‍ते तैनात किए गए हैं, उनमें अंबाला, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर शामिल हैं।

उड़न दस्‍ते संबंधित अधिकारियों के साथ निकट समन्वय में जमीनी स्तर की स्थिति का आकलन करेंगे और दैनिक आधार पर आयोग और सीपीसीबी को रिपोर्ट करेंगे। इस रिपोर्ट में आवंटित जिले में धान की पराली जलाने की आगे की घटनाओं को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

इसके अलावा, सीएक्यूएम जल्द ही पंजाब और हरियाणा में कृषि विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ निकट समन्वय के लिए धान की कटाई के मौसम के दौरान मोहाली/चंडीगढ़ में धान की पराली प्रबंधन”  सेल स्थापित करेगा। दोनों राज्‍यों के विभिन्‍न जिलों में उड़न दस्‍ते तैनात किए गए हैं।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एके/एमबी


(Release ID: 2060851) Visitor Counter : 145


Read this release in: English , Urdu , Tamil