सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया
स्वच्छता भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और कार्यस्थल पर स्वच्छता से उत्पादकता और दक्षता बढ़ती है: श्री जीतन राम मांझी
Posted On:
01 OCT 2024 6:30PM by PIB Delhi
केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री श्री जीतन राम मांझी और एमएसएमई राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने एमएसएमई डीएफओ, ओखला में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व किया।
एमएसएमई-डीएफओ में ‘स्वच्छता ही सेवा’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री श्री जीतन राम मांझी और एमएसएमई राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्य किए गए। इस कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के सभी अधिकारियों, लघु उद्योग निकायों, बैंकरों, वकालत समूहों और श्रमिकों की भागीदारी और सहयोग देखने को मिला।
अपने संबोधन में श्री मांझी ने कहा कि स्वच्छता भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और कार्यस्थल पर स्वच्छता से उत्पादकता और दक्षता बढ़ती है। यह जरूरी है कि सभी अधिकारी स्वच्छता को पूरी भावना से अपनाएं। सुश्री शोभा करंदलाजे ने अपने संबोधन में कार्यस्थल और कार्यस्थल के बाहर स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘एक पेड़ माँ के नाम’ एक ऐसा कार्य है जिसे पूरी ईमानदारी से किया जाना चाहिए। यह जरूरी है कि पौधे के जीवनकाल के दौरान उसकी उचित देखभाल की जाए। पेड़ लगाने से मिट्टी का कटाव रुकता है। इसके अलावा, वे विभिन्न प्रदूषकों को चूस लेते हैं, जिससे भूमि, पानी और हवा साफ होती है। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता अच्छे मानसिक स्वास्थ्य में योगदान दे सकती है।
*****
एमजी/आरपीएम/केसी/केपी/डीए
(Release ID: 2060844)
Visitor Counter : 95