कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री जितेंद्र सिंह ‘मिशन कर्मयोगी’ पर क्षमता निर्माण इकाइयों से संबंधित कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे

Posted On: 01 OCT 2024 4:09PM by PIB Delhi

केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री श्री जितेंद्र सिंह, 3 अक्टूबर 2024 को एक कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे, जिसका उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के भीतर क्षमता निर्माण इकाइयों (सीबीयू) की भूमिकाओं को मजबूत करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के विनय मार्ग स्थित सिविल सेवा अधिकारी संस्थान में होगा और इसमें कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव विवेक जोशी, क्षमता निर्माण आयोग के सदस्य और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

इस आगामी कार्यशाला को प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ किए गए राष्ट्रीय सिविल सेवा क्षमता निर्माण कार्यक्रम (एनपीसीएससीबी) ‘मिशन कर्मयोगी’ के प्रमुख प्रेरकों के रूप में सीबीयू की जिम्मेदारियों की साझा समझ को बढ़ाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। ‘मिशन कर्मयोगी’ का लक्ष्य एक नागरिक-केन्द्रित और भविष्य की जरूरतों के लिए तैयार सिविल सेवा की स्थापना करना है। इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन का प्राथमिक फोकस "अपने मंत्रालय को जानें" (केवाईएम) मॉड्यूल – एक संक्षिप्त ऑनलाइन प्रेरण पाठ्यक्रम, जो सरकारी कर्मचारियों को अपने संबद्ध संगठनों से परिचित होने में मदद करते हैं - का विकास है।

इस कार्यशाला में आईजीओटी कर्मयोगी प्लेटफॉर्म पर वार्षिक क्षमता निर्माण योजनाओं (एसीबीपी) की तैयारी एवं प्रकाशन से संबंधित पहलुओं पर भी गौर किया जायेगा। प्रत्येक मंत्रालय एवं विभाग में स्थापित सीबीयू, सभी केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों को आईजीओटी पर शामिल किया जाना सुनिश्चित करने सहित क्षमता निर्माण के प्रयासों को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

आगामी 3 अक्टूबर को, केन्द्रीय मंत्री ‘मिशन कर्मयोगी’ के लक्ष्यों के साथ सामंजस्य को मजबूत करने और इस कार्यक्रम के विभिन्न उपायों की गहरी समझ सुनिश्चित करने हेतु सीबीयू के प्रमुखों के साथ बातचीत करेंगे।

इस कार्यशाला से सभी मंत्रालयों एवं विभागों में ‘मिशन कर्मयोगी’ के निरंतर सफल कार्यान्वयन हेतु सहयोग बढ़ाने और एक रणनीतिक रास्ता निर्धारित किए जाने की उम्मीद है।

*****

एमजी/आरपी/केसी/आर/एसएस  


(Release ID: 2060814) Visitor Counter : 118


Read this release in: English , Urdu , Tamil