उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान 2024 के तहत कार्यक्रमों का आयोजन जारी
Posted On:
24 SEP 2024 8:51PM by PIB Delhi
स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के कर्मचारियों के बच्चों के लिए "स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता" विषय पर एक ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में 5 से 15 साल के बच्चों ने भाग लिया।
डीएफपीडी ने चल रहे स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत कृषि भवन में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक कार्यशाला आयोजित की। डॉ. सोनल चौरै, एमबीबीएस, डीएफएम ने सफाई मित्रों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया जिसमें उन्होंने उन्हें न केवल शारीरिक बल्कि भावनात्मक और सामाजिक कल्याण के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता के टिप्स दिए।
कृषि भवन में "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" पर एक स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।
इंडियन ग्रेन मार्केटिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईडीएमआरआई) हापुड़ ने "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत कर्मचारी कॉलोनी में वृक्षारोपण अभियान चलाया।
वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (डब्लूडीआरए) ने हौज खास, दिल्ली में एक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया।
राष्ट्रीय चीनी संस्थान, कानपुर के छात्रावास के भीतर और बाहर गहन सफाई अभियान चलाया गया।
खाद्य निगम भारत (एफसीआई) मुख्यालय के खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पारंपरिक नृत्य, नाटक और गायन जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। एफसीआई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभागियों और एफसीआई मुख्यालय के कर्मचारियों को जीवन के सभी क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
एफसीआई मुख्यालय के अधिकारियों ने सिकंदरा लेन, नई दिल्ली में चिन्हित स्वच्छता लक्ष्य इकाई (सीटीयू) साइट का दौरा किया। अभियान का नेतृत्व श्री कार्तिकेयन गोपाल, महाप्रबंधक (मुख्यालय) ने किया और एनडीएमसी कर्मचारियों के साथ सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया। उनके सामूहिक प्रयासों से भविष्य में पुनर्जीवन कार्य करने के लिए साइट से कचरा और गंदगी हटा दी गई।
भारतीय खाद्य निगम-क्षेत्रीय कार्यालय (महाराष्ट्र) के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा 21 सितंबर, 2024 को नगर निगम के साथ मिलकर गोरेई बीच, बोरीवली में सीटीयू साइट की सामूहिक सफाई की गई। यह एक लोकप्रिय गंतव्य है जो अपने अचंभित करने वाले समुद्र तटों और ताड़ के पेड़ों के साथ-साथ शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।
एफसीआई जोनल कार्यालय (पूर्व), कोलकाता के कर्मचारियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत आयोजित एसएचएस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वच्छता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के साथ भाग लिया।
केंद्रीय भंडारण निगम ने "स्वच्छता ही सेवा 2024" के तहत एक ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की। सफाई मित्रों और अनुबंध श्रमिकों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली में किया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय, हैदराबाद द्वारा आस-पास के कॉलोनी निवासियों को कूड़ेदान वितरित किए गए, सूखे और गीले कचरे को अलग करने के बारे में जागरूकता पैदा की गई, आस-पास के मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया और चिन्हित काले धब्बे की सफाई की गई।
क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ ने स्वच्छता कर्मचारियों को स्वच्छता किट वितरित किए।
क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलुरु द्वारा केंद्रीय विद्यालय, बेंगलुरु में चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कोच्चि क्षेत्र के विभिन्न भंडारगृहों ने स्वच्छता की भागीदारी के तहत सार्वजनिक स्थानों की सफाई की। क्षेत्रीय कार्यालय, कोच्चि ने सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत सफाई कर्मचारियों और सहायकों को पीपीई किट भी वितरित किए।
*****
एमजी/आरपीएम/केसी/एसके/डीके
(Release ID: 2060263)
Visitor Counter : 68